मां-बेटी के बाद लापता बच्ची का शव भी मिला
तरवारा : इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में मां और एक बेटी श्रेया की मौत के बाद लापता दूसरी बच्ची श्रुति का भी शव मिल गया है. इससे मरनेवालों में सीवान के एक ही परिवार के तीन सदस्य हो गये. तीनों शवों को जीबी नगर थाने के हकमा गांव लाया गया और दोपहर बाद अंत्येष्टि कर दी […]
तरवारा : इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में मां और एक बेटी श्रेया की मौत के बाद लापता दूसरी बच्ची श्रुति का भी शव मिल गया है. इससे मरनेवालों में सीवान के एक ही परिवार के तीन सदस्य हो गये. तीनों शवों को जीबी नगर थाने के हकमा गांव लाया गया और दोपहर बाद अंत्येष्टि कर दी गयी.
हकमा निवासी सुबोध सिंह अपनी पत्नी रत्निका देवी व दो बेटियों श्रुति व श्रेया के साथ अपने चचेरे भाई की बेटी की शादी में हिस्सा लेने पटना आ रहे थे. इंदौर-पटना एक्सप्रेस के एसी कोच में ये सभी सवार थे. सुबोध इंदौर में ही कोणार्क सीमेंट फैक्टरी में इंजीनियर हैं. पोखराया के समीप ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुबोध की पत्नी रत्निका सिंह व बेटी श्रेया की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से सुबोध की दूसरी बेटी श्रुति लापता थी.
रविवार रात को उसका शव मलबे से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम के बाद सड़क मार्ग से भारत सरकार के शव वाहन से तीनों के पार्थिव शरीर को उनके गांव हकमा लाया गया. दोपहर बाद तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पचरुखी के सीओ गिन्नी लाल प्रसाद व जीबी नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन सिंह भी मौजूद रहे.