कोर्ट से मिली विधायक ददन पहलवान को राहत

अब रामजी यादव के साथ मारपीट मामले में सात को होगी सुनवाई बक्सर, कोर्ट : डुमरांव से जदयू विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान को न्यायालय द्वारा मंगलवार को एक बार फिर राहत मिली है. गौरतलब हो कि रामजी यादव के साथ मारपीट के एक मामले में न्यायालय द्वारा सुनवाई की जा रही है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:22 AM

अब रामजी यादव के साथ मारपीट मामले में सात को होगी सुनवाई

बक्सर, कोर्ट : डुमरांव से जदयू विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान को न्यायालय द्वारा मंगलवार को एक बार फिर राहत मिली है. गौरतलब हो कि रामजी यादव के साथ मारपीट के एक मामले में न्यायालय द्वारा सुनवाई की जा रही है, जिसमें सभी अभियुक्तों को उपस्थित रहना था. मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें से एक अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है. चार्ज के बिंदु पर न्यायालय द्वारा सभी आरोपितों को उपस्थित रहना था. विधायक पहलवान के समयावेदन को संचालित करते हुए आपराधिक मामलों के अधिवक्ता शिवपूजन लाल ने कहा कि 21 नवंबर को सुनवाई की तिथि रखी गयी थी,
लेकिन न्यायालय में अवकाश हो जाने के कारण अब सुनवाई की तारीख एक दिन बाद कर दी गयी. वहीं, ददन का अहमदाबाद का टिकट सोमवार को ही 3.30 बजे बनारस एयरपोर्ट से आरक्षित था. ऐसे में अवकाश के कारण वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके. अत: उपस्थित होने के लिए उन्हें समय दिया जाये. न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद 15 दिन का समय दिया गया है. बताते चलें कि धारा 307 पर चार्ज बनाने को लेकर डुमरांव विधायक द्वारा एक याचिका उच्च न्यायालय पटना में दाखिल की गयी है.

Next Article

Exit mobile version