आज से बहेगी भक्तिरस की धारा

बक्सर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त दस दिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम एवं महर्षि खाकी बाबा सरकार के 47 वां निर्वाण दिवस का आयोजन आज से शुरू होगा़ समारोह में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है़ रामलीला की प्रस्तुति के लिए वृंदावन से रामलीला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:07 AM
बक्सर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त दस दिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम एवं महर्षि खाकी बाबा सरकार के 47 वां निर्वाण दिवस का आयोजन आज से शुरू होगा़ समारोह में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है़
रामलीला की प्रस्तुति के लिए वृंदावन से रामलीला कलाकारों की मंडली कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी है़ कार्यक्रम स्थल की भव्य तैयारी पूरी कर ली गयी है़ कार्यक्रम स्थल सीताराम विवाह के दक्षिणी भाग मेंं एवं रेलवे लाइन के उत्तरी हिस्से में एक बड़े भू-भाग में बनाया गया है़ रामलीला के लिए रामलीला मंडली वृंदावन से बुलायी गयी है, जिनके साथ आश्रम के परिकर श्री मामा के द्वारा तैयार शादी के प्रसंगों को पूरा करने में अपनी सहभागिता निभाते है़ं मामा द्वारा रचित श्रीराम विवाह को अलग-अलग जगहों पर आवश्यक दृश्योंं के आधार पर मंचित किया जाता है़ कार्यक्रम स्थल पर माइकिंग की व्यवस्था कोसी कला वृंदावन के जयनंद के लाला साउंड कंपनी को सौंपी गयी है. वहीं, रामलीला के मंचन के लिए वृंदावन की प्रसिद्ध टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी है़
आज शनिवार को तीन बजे अपराह्न व्यास पीठ पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा़ इस संबंध में महंत राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि विवाह महोत्सव के लिए सात एकड़ में पंडाल का निर्माण कराया गया है, जहां श्री कृष्ण लीला, श्रीराम लीला व भागवत कथा का आयोजन होगा़ बाहर से आनेवाले संतों के लिए आवासीय व्यवस्था की गयी है़
एक मुख्य मंच से ही सभी कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा़ प्रतिदिन तीन बजे अपराह्नन से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत भास्कर श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री उर्फ ठाकुर जी वृंदावन के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा की जायेगी. इसके साथ ही नौ बजे पूर्वाह्न श्रीकृष्ण लीला व रात्रि में श्रीराम लीला का आयोजन ब्रजकोकिला के नाम से विख्यात व राष्ट्रपति पदक प्राप्त फतेहकृष्ण शास्त्री के निर्देशन में किया जायेगा़ नौ दिवसीय अष्टयाम श्री हरिनाम संकीर्तन, श्री राम चरित मानस का नवाह परायण पाठ, मिथिला की मंडली द्वारा झांकी व पद गायन प्रमुख है़
धार्मिक आयोजन के लिए मुख्य पंडाल में वृंदावन के साउंड को लगाया गया है़ जयनंद के लाला साउंड पिछले 1999 से सेवा दे रहा है़ जयनंद के लाला के मालिक शीतल ने बताया कि पूज्य मामा जी की कृपा है कि वृंदावन से प्रतिवर्ष पिछले सोलह साल से आ रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version