यात्रियों से भरी जीप चाट में पलटी, महिला की मौत

डुमरांव : भोजपुर-नावानगर मुख्य पथ पर शुक्रवार को खलवा इनार गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार यात्री जख्मी हो गये. हादसे के बाद जीपचालक वहां से फरार हो गया. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:08 AM
डुमरांव : भोजपुर-नावानगर मुख्य पथ पर शुक्रवार को खलवा इनार गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार यात्री जख्मी हो गये.
हादसे के बाद जीपचालक वहां से फरार हो गया. घायलों को राहगीरों की मदद से कोरानसराय के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. मृतका आमसारी गांव निवासी अजय शर्मा की पत्नी आरती देवी (30 वर्ष) बतायी जाती है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जीप को कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. जीप चालक कोरानसराय से यात्रियों से भरी जीप लेकर तेज रफ्तार में डुमरांव आ रहा था. खलवा इनार के समीप जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गयी. इस दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि महिला के चार वर्षीय पुत्र जन्मंजय कुमार, दुर्गावती देवी, देवंती देवी व विद्यावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.
सभी घायल आमसारी गांव के हैं. हादसे की खबर ग्रामीणों को मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौत की खबर पाकर आमसारी गांव में मातम पसर गया. मृतका के ससुर मेलन शर्मा ने बताया कि सभी लोग डुमरांव खरीदारी करने जा रहे थे. थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन चालक के बारे में पता कर रही है.

Next Article

Exit mobile version