न्याय सुलभ कराना हमारी जिम्मेवारी : जिला जज

संविधान दिवस पर प्रस्तावना का वाचन करते न्यायाधीश. कोर्ट में संविधान दिवस पर संविधान निर्माताओं को दी गयी श्रद्धांजलि बक्सर, कोर्ट : सिविल कोर्ट परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर संविधान निर्माताओं को याद किया गया़ इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 1:06 AM

संविधान दिवस पर प्रस्तावना का वाचन करते न्यायाधीश.

कोर्ट में संविधान दिवस पर संविधान निर्माताओं को दी गयी श्रद्धांजलि
बक्सर, कोर्ट : सिविल कोर्ट परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर संविधान निर्माताओं को याद किया गया़ इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने कहा कि देश का संविधान देश के बड़े विधि मानीषियों के अथक प्रयास का फल है, जिससे आज हम सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास और धर्म का सबसे ऊपर व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित करते है़ं उन्होंने कहा संविधान सभा के अंतरिम अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा एवं अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के संविधान निर्माण में उनके श्रम को भूल नहीं सकते है़ं यह गर्व का विषय है कि दोनों बिहार के सपूत है़ं
डॉ सच्चिदानंद सिन्हा बक्सर की मिट्टी से जुड़े थे़ उन्होंने कहा कि न्यायालय की गरिमा के साथ-साथ व्यक्ति की गरिमा भी हमारा संविधान सुनिश्चित करता है, जो अपने आप में अनूठा है़ उन्होंने कहा कि विश्व में सर्वश्रेष्ठ संविधान हमारे देश में है, जिसमें विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास उसका भाग है जो उसकी आत्मा है़ जिला जज ने इस अवसर पर संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सबको न्याय सुलभ कराना हमारी जिम्मेवारी होनी चाहिए. यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी़ मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह, मौसमी सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, राजेश कुमार त्रिपाठी, पवन कुमार शुक्ला, राजेश वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं, डुमरांव अनुमंडल कोर्ट में संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी गयी. अपर न्यायाधीश आशुतोष कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान आजाद भारत का मूल-मंत्र है. विश्व के संविधानों में भारत का संविधान गौरवशाली है. संविधान के तहत देश के लोगों को मौलिक अधिकार मिला और जागृति आयी. मौके पर प्रभानाथ तिवारी, चितरंजन पांडेय, शैदुल आजम, सुनील तिवारी, त्रिलोकी कुमार, विजय चौबे, सुबोध चौबे सहित अन्य मौजूद थे.
43 पैक्स ने नहीं कराये ऑडिट
गड़बड़ी पर नजर. मोबाइल एप से होगी धान खरीदारी की मॉनीटरिंग

Next Article

Exit mobile version