profilePicture

पेडुलॉक खुलने की सूचना से एक घंटे परिचालन ठप

बक्सर : मुगलसराय-पटना रेलखंड के बक्सर-बरुणा स्टेशन के बीच मालगाड़ी का पेडुलॉक खुलने की सूचना मिलने पर रेलवे में खलबली मच गयी. ट्रेनों को जहां-तहा रोकना पड़ा. पेडुलॉक खुलने की सूचना मिलने के बाद डाउन लाइन का परिचलन एक घंटे तक ठप रहा़ अधिकारी इधर-से-उधर भागते दिखे़ इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:21 AM

बक्सर : मुगलसराय-पटना रेलखंड के बक्सर-बरुणा स्टेशन के बीच मालगाड़ी का पेडुलॉक खुलने की सूचना मिलने पर रेलवे में खलबली मच गयी. ट्रेनों को जहां-तहा रोकना पड़ा. पेडुलॉक खुलने की सूचना मिलने के बाद डाउन लाइन का परिचलन एक घंटे तक ठप रहा़ अधिकारी इधर-से-उधर भागते दिखे़ इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे को सूचना मिली कि बक्सर-बरुणा स्टेशन के बीच मालगाड़ी का पेडुलॉक का चाभी खुला हुआ है.

ड्राइवर ने गाड़ी को बक्सर-बरुणा स्टेशन खड़ी कर दिया. ड्राइवर ने इसकी सूचना अधिकारी को दी़. सूचना मिलते ही विभाग में खलबली मच गयी. अधिकारी बरुणा स्टेशन के लिए रवाना हो गये. जब मामले की जांच की गयी, तो पता चला कि सब ठीक है. पेडुलॉक का चाभी खुला हुआ नहीं है. आरपीएफ थानाध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर ने सूचना दी कि पेडुलॉक की चाभी खुली है. मामले की जांच की गयी, तो पेडुलॉक नहीं खुला था.

Next Article

Exit mobile version