शौचालय के लिए वृद्धा ने खुरपी से खोद दिया पांच फुट गड्ढा

मुखिया प्रतिनिधि के आग्रह पर शुरू किया कार्य क्षेत्र में बना हुआ है चर्चा का विषय केसठ : मनुष्य अगर किसी भी कार्य को करने के लिए मन में ठान ले, तो कर ही लेता है. चाहे वह पुरुष, महिला, युवा या वृद्ध ही क्यों न हो. संकल्पित भाव से कार्य करने पर असंभव कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:22 AM

मुखिया प्रतिनिधि के आग्रह पर शुरू किया कार्य

क्षेत्र में बना हुआ है चर्चा का विषय
केसठ : मनुष्य अगर किसी भी कार्य को करने के लिए मन में ठान ले, तो कर ही लेता है. चाहे वह पुरुष, महिला, युवा या वृद्ध ही क्यों न हो. संकल्पित भाव से कार्य करने पर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है. स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत 30 नवंबर तक केसठ प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर जिले व प्रखंड के अधिकारी, कर्मचारी से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग दिन रात लगे हुए हैं. हर लोग घर में शौचालय बनाकर खुले में शौच मुक्त करने के धुन में रमे हैं.
इसी क्रम में जयरामपुर निवासी स्व बुचुल शर्मा की पत्नी 72 वर्षीया इंद्रासनी कुंवर ने खुरपी से ही लगभग पांच फुट गड्ढा खोद कर एक मिसाल कायम की है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक मात्र कच्चे के घर में अपने पोते के साथ रहती हैं. कब्र में पाव लटके हुए हैं, परंतु हिम्मत नहीं हारी हैं. उनकी हिम्मत व लगन को देख कर लोग आश्चर्यचकित हैं. उनका एक बेटा व बहू भी है, लेकन वे बाहर रहते हैं. वृद्धा को रहने को घर व सोने को बिस्तर का अभाव है.
उनका कहना है कि पूर्व में बाहर शौच करने जाती थी, जो शर्म की बात है. अब अपने घर में शौचालय बनवा कर रहूंगी. इसके बावजूद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी बसंत पांडेय के आग्रह पर अभाव में भी शौचालय बनाने को ठानी. खुरपी से ही गड्ढा खोदना शुरू कर दिया और विगत चार दिनों में पांच फुट गड्ढा खोद डाला है. वहीं, श्री पांडेय ने कहा कि इस महिला को हर तरह का सहयोग दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version