दो से 15 घंटे लेट चल रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान

बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर इन दिनों ट्रेनों का परिचालन समय के लिहाज से बेपटरी हो गया है़ लगभग एक दर्जन ट्रेनें दो घंटे से लेकर 15 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इसमें लगभग आधा दर्जन वीआइपी ट्रेनें भी शामिल हैं. लेटलतीफ ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:16 AM

बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर इन दिनों ट्रेनों का परिचालन समय के लिहाज से बेपटरी हो गया है़ लगभग एक दर्जन ट्रेनें दो घंटे से लेकर 15 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इसमें लगभग आधा दर्जन वीआइपी ट्रेनें भी शामिल हैं. लेटलतीफ ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूसरी ओर ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रेनों का लेट परिचालन जारी होगा. रेलखंड में डाउन में जानेवाली वीआइपी ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल, तूफान एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और महानंदा जैसी ट्रेनें लगभग दो घंटे से लेकर 15 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. वहीं, अप में जानेवाली विभूति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और तूफान एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनें भी दो घंटे से लेकर तेरह घंटे तक लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों के लेट होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं, यात्रियों ने कहा कि अभी ट्रेनों का यह हाल है, तो कुहासे के दिनों में क्या हाल होगा़ ट्रेनों के लेट होने से वृद्ध और बच्चों को काफी परेशानी होती है़ रेलवे की तरफ से ठंड के दिनों को व्यवस्था स्टेशन पर नहीं की गयी है.

डाउन
तूफान एक्सप्रेस15 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटे
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे
हावड़ा-हरिद्वार एक घंटे
महानंदा एक्सप्रेस एक घंटे
अप
विभूति एक्सप्रेस13 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे
मगध एक्सप्रेस तीन घंटे
तूफान एक्सप्रेस तीन घंटे
लेटलतीफी से बच्चे ज्यादा परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version