9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद के लिए मिला 32 करोड़

बक्सर : जिले में धान की खरीद में तेजी लाने के लिए विभाग ने 89 पैक्स व छह व्यापार मंडलों के बीच 32 करोड़ 54 लाख रुपये का आवंटिन कर दिया. वहीं, इसके लिए सभी को 11 प्रतिशत का कमिशन दिया जायेगा. इसके लिए जिला सहकारिता विभाग ने सभी पैक्स व व्यापारमंडल को सख्त निर्देश […]

बक्सर : जिले में धान की खरीद में तेजी लाने के लिए विभाग ने 89 पैक्स व छह व्यापार मंडलों के बीच 32 करोड़ 54 लाख रुपये का आवंटिन कर दिया. वहीं, इसके लिए सभी को 11 प्रतिशत का कमिशन दिया जायेगा. इसके लिए जिला सहकारिता विभाग ने सभी पैक्स व व्यापारमंडल को सख्त निर्देश दिया है. विभाग का निर्देश है कि 17 प्रतिशत से अधिक नमीवाले धान का उठाव किसी भी सूरत में नहीं करना है.
लेकिन, विभाग की परेशानी बढ़ती हुई ठंड व कुहासों ने बढ़ा दी है. इसके कारण धान खरीद की गति धीमी पड़ती दिख रही है. किसानों ने हाल में ही फसल की कटाई की है. इसके अलावा बढ़ती ठंड व कुहासों के कारण धान में नमी बरकार है. जिले में शुक्रवार को धान की खरीदारी शुरू हुई. राजपुर प्रखंड के दुलफा पैक्स में खरीदारी हुई.
छोटे किसान व व्यापारी परेशान :
अनाज मंडी में धान की धीमी गति से चल रही खरीद को लेकर छोटे व्यापारी व किसान परेशान हैं. खरीदार बोली के लिए ढेरियों के पास तो जाते हैं, लेकिन नमी का बहाना बनाकर खरीदने में आनाकानी करते हैं. इन दिनों धान की फसल से मंडी खरीद केंद्र अटे हुए हैं. किसान व छोटे व्यापारियों का कहना है कि जिन दुकानों पर भारी मात्रा में धान की आवक होती है, वहां से तो सीधा माल खरीद लिया जाता है या फिर जिनके खुद के मील है, उन दुकानों से धान बिक जाता है. एजेंसी के अधिकारी नमी का बहाना बनाकर आनाकानी करते हैं. उनका कहना है कि पहले सरकार कटौती के साथ 22 प्रतिशत नमीवाला धान खरीदती थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं हो रहा, जिससे काफी परेशानी हो रही है.
किसानों के खातें में जायेगी राशि : राज्य सरकार के निर्देश पर किसानों से धान खरीदने के बाद दो दिनों के अंदर रुपये का भुगतान किया जायेगा. साथ ही, ऐसा नहीं करनेवाले पैक्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, जिलाधिकारी रमण कुमार सीधे धान खरीद की प्रक्रिया पर नजर बनाये हुए हैं. इसके अलावा प्रतिदिन धान खरीद की समीक्षा की जा रही है.
धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है
धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है. लेकिन, नमी के कारण अभी इसकी गति धीमी है. लेकिन, जल्द ही इसमें तेजी आयेगी. वहीं, किसानों को जल्द-से-जल्द अपना निबंधन ऑनलाइन कराने को कहा जा रहा है. सरकार के नये नियम के अनुसार जिन किसानों का निबंधन नहीं होगा. उनके धान की खरीदारी नहीं होगी. अजय कुमार अलंकार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें