हक को सड़क पर उतरे दिव्यांग

आक्रोश. दिव्यांगों ने कहा, हमारी लिए कोई व्यवस्था नहीं दो घंटे तक शहर में मची रही अफरा-तफरी अधिकारियों के समझाने व आश्वासन देने के बाद माने दिव्यांग बक्सर : जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में ज्योति प्रकाश चौक पर जिले के सैकड़ों दिव्यांगों ने शनिवार को सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:02 AM

आक्रोश. दिव्यांगों ने कहा, हमारी लिए कोई व्यवस्था नहीं

दो घंटे तक शहर में मची रही अफरा-तफरी
अधिकारियों के समझाने व आश्वासन देने के बाद माने दिव्यांग
बक्सर : जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में ज्योति प्रकाश चौक पर जिले के सैकड़ों दिव्यांगों ने शनिवार को सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. दिव्यांगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण कई योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है.
प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने किया. सभा को संबोधित करते हुए जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिले भर में जितने भी आरटीपीएस काउंटर बने हैं, वहां दिव्यांगों के पहुंचने के लिए रैंप नहीं बनाया गया है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. दिव्यांगों को चार-चार डिसमिल जमीन मुहैया करायी जाये, जिससे की वे अपना मकान बना कर रह सके़ उन्हें रहने के लिए कोई घर नहीं है, जो किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से विद्यालय व छात्रावास की व्यवस्था होनी चाहिए, जहां वह रह कर पढ़ाई कर सकें. नगर पर्षद से दुकान के लिए कटरा का आवंटन, दिव्यांगों को रोजगार परक बनाने की व्यवस्था समेत 17 सूत्री मांगों का पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया. दो घंटे तक सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से चरमरा गयी थी. छोटे वाहन रास्ता बदल कर जा रहे थे. जबकि बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. प्रशासनिक पहल के बाद जाम हटा. दिव्यांगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वे लगातार आंदोलन चलाते रहेंगे. इस अवसर पर सोनू कुमार चौधरी, दिलीप राम, महेंद्र चौहान, प्रमोद केसरी, संजय कुमार राम, शिवकुमार चौहान, तुलसी देवी, शामिला खातून समेत अन्य मौजूद थे.
17 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Next Article

Exit mobile version