आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेलसियस और न्यूनतम 15 डिग्री से. रहने का अनुमान

बक्सर : दिसंबर माह की शुरुआत से ही ठंड बढ़ने लगी है. हर दिन कोहरा और धुंध ज्यादा दिख रही है. शनिवार को तो पिछले दिनों की अपेक्षा ठंड ज्यादा रही. पूरे दिन सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिया. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेलसियस रहा. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:03 AM

बक्सर : दिसंबर माह की शुरुआत से ही ठंड बढ़ने लगी है. हर दिन कोहरा और धुंध ज्यादा दिख रही है. शनिवार को तो पिछले दिनों की अपेक्षा ठंड ज्यादा रही. पूरे दिन सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिया. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेलसियस रहा. वहीं, सात किलोमीटर की दर हवा का रूख रहा. सुबह में सड़क पूरी तरह कोहरे से ढकी रही. एचएच सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं. घरों से बाहर निकलनेवाले लोगों ने अपने शरीर को पूरी तरह गरम कपड़ों से ढके हुए थे. सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों ने भी गरम कपड़े पहन कर स्कूल रवाना हुए.

ठंड के कारण बूढ़े-बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. पूरे दिन धूप नहीं होने से मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी ठंड और कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. तापमान अधिकतम 27 डिग्री से. और न्यूनतम 15 डिग्री से. रहने का अनुमान है. जबकि हवा का रूख शनिवार की अपेक्षा तीन किलोमीटर अधिक यानी 10 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकता है. तेज हवा के कारण ठंड में इजाफ होगा.

घंटों विलंब रहीं ट्रेनें : कोहरे के कारण डाउन और अप की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कई ट्रेनें घंटों विलंब चलीं, जिसके कारण लोग स्टेशन पर बैठकर ट्रेनों का घंटों इंतजार करते रहे. ऐसे में परिवार के साथ सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोग वेटिंग रूम में बैठकर ट्रेन का इंतजार किये. डाउन में जहां आठ से 20 घंटा तक ट्रेनें विलंब से चलीं, तो वहीं अप की स्थिति ठीक थी. अप में जानेवाली ट्रेन महज एक से दो घंटे ही विलंब से चलीं.
शनिवार को कोहरे में पढ़ने जाते बच्चे.
डाउन ट्रेनविलंब घंटे में
बैरकपुर-झांसी08
श्रमजीवी एक्सप्रेस12
महानंदा एक्सप्रेस20
मगध एक्सप्रेस10
ब्रह्म्पुत्रा एक्सप्रेस10
अप ट्रेन न्यू फरक्का एक्सप्रेस02
अपर इंडिया 01
दबंगों ने हथियार के बल पर काट ली फसल

Next Article

Exit mobile version