पैसे निकासी को लेकर उपभोक्ताओं में मारपीट एटीएम में मची अफरातफरी

मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर मामले को कराया शांत डुमरांव : सोमवार को पैसे की निकासी को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम पर बैंक उपभोक्ता आपस में उलझ गये़ इस दौरान दो एटीएम धारक आपस में मारपीट शुरू कर दिये. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:13 AM

मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर मामले को कराया शांत

डुमरांव : सोमवार को पैसे की निकासी को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम पर बैंक उपभोक्ता आपस में उलझ गये़ इस दौरान दो एटीएम धारक आपस में मारपीट शुरू कर दिये. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर मामला शांत कराया़ उपभोक्ताओं के आपस में उलझने से एटीएम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया़ बताया कि स्टेट बैंक की एटीएम में पैसे निकासी को लेकर सुबह से उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगी थी़ इसी दौरान यूको बैंक के एटीएम से भी पैसे मिलने की खबर मिली़
कतार में खड़े कुछ उपभोक्ता यूको बैंक की एटीएम पर पहुंचे और कतारबद्ध हो गये़ यूको बैंक की एटीएम से केवल दो हजार रुपये के नोट मिलने से उपभोक्ता दोबार स्टेट बैंक की एटीएम के कतार में खड़े होने के लिए आगे पहुंच धक्का-मुक्की शुरू कर दिये. यह कारनामा अन्य उपभोक्ताओं को नागवार लगी और आपस में उलझ गये़ देखते-ही-देखते मारपीट शुरू हो गयी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ़ बता दें कि आठ नवंबर की मध्य रात्रि से पांच व एक हजार रुपये के नोटों के प्रचलन पर रोक लगने के बाद से ही बैंकों में राशि की किल्लत होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़

Next Article

Exit mobile version