70 वर्षों के बाद भी देश के दलित सुरक्षित नहीं : सिंह
विरोध मार्च निकालते माले कार्यकर्ता. केंद्र सरकार के खिलाफ भाकपा ने निकाला विरोध मार्च बक्सर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मंगलवार को विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च बक्सर स्टेशन परिसर से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पहुंच कर सभा में […]
विरोध मार्च निकालते माले कार्यकर्ता.
केंद्र सरकार के खिलाफ भाकपा ने निकाला विरोध मार्च
बक्सर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मंगलवार को विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च बक्सर स्टेशन परिसर से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए केदारनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश में सांप्रदायिकता का उन्माद फैला कर देश को दो टुकड़ों में बांटना चाहती है. वहीं, सीपीआइ के जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश में दलित और अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं. सरकार के पास आज तक इनको सुरक्षित रखने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया.
आज जो देख में हो रहा उससे गरीब तबके के लोग मारे जा रहे हैं़ लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. जिस कारण दलित और अल्पसंख्यकों में असमानता का भाव उत्पन्न होता रहा. वहीं, कई वक्ताओं ने संबोधित किया. विरोध मार्च में मनोहर, भगवती सिंह, जग नारायण शर्मा, अयोध्या सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हरेंद्र राम, शुकर राम, ललन प्रसाद सहित कई लोग थे.