जागरूकता अभियान से बढ़ा है आत्मविश्वास
विधायक शिक्षा जागरूकता मिशन की दूसरी पारी की हुई शुरुआत बक्सर : विगत कुछ माह पहले सदर विधायक के पहल से शुरू विधायक शिक्षा जागरूकता मिशन की दूसरी पारी रिव्यू क्लास की शुरुआत बुधवार को एसएस कन्या उच्च विद्यालय से शुरू हो गया़ रिव्यू क्लास ट्रेनिंग में सर्वप्रथम पहले पारी में दी गयी जानकारियों से […]
विधायक शिक्षा जागरूकता मिशन की दूसरी पारी की हुई शुरुआत
बक्सर : विगत कुछ माह पहले सदर विधायक के पहल से शुरू विधायक शिक्षा जागरूकता मिशन की दूसरी पारी रिव्यू क्लास की शुरुआत बुधवार को एसएस कन्या उच्च विद्यालय से शुरू हो गया़ रिव्यू क्लास ट्रेनिंग में सर्वप्रथम पहले पारी में दी गयी जानकारियों से शुरू की गयी़ पहली पारी में छात्राओं को जिन विषयों की जानकारी दी गयी थी उसे जाना गया़ इसमें छात्राओं में पहले की अपेक्षा पढ़ने की शैली में ज्यादा सुधार हो गया था़ उनके अंदर शिक्षा के प्रति जागृति पहले की अपेक्षा ज्यादा दिखी़ उनके प्रोग्रेस जांच में क्लास शुरू करने से पहले और में बाद में काफी बदलाव दिखा़
गौरतलब है कि सदर विधायक के सहयोग से बक्सर विधानसभा क्षेत्र में दसवीं परीक्षा मार्गदर्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम विधायक शिक्षा जागरूकता मिशन के तहत चलाया जाता है़ इससे विधान सभा क्षेत्र में दसवीं की परीक्षा देनेवाले छात्र एवं छात्राओं का बेहतर परीक्षा फल प्राप्त हो सके़ इन्हें ट्रेनिंग दे रहे बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनर के अरुण कुमार ओझा एवं राज आदित्य ने बताया कि परीक्षा तैयारी की जानकारी दी गयी. साथ ही उनमें आत्मबल बढ़ाने की क्षमता का संवर्धन किया गया़ इनकी जांच सेल्फ टेस्ट जांच के तहत की गयी. छात्राओं में पहले के अपेक्षा काफी विकास दिखा़ इसके साथ ही इंजीनियर अरुण कुमार ओझा ने बताया कि ट्रेनिंग में शामिल होनेवाली छात्राओं में यदि कोई प्रथम श्रेणी से आती है, तो उसे बीआइपीटी संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा एवं 10वीं की परीक्षा पास करनेवाले को कंप्यूटर की शिक्षा मुफ्त दी जायेगी.
बंपर उत्पादन के बावजूद सरकारी स्तर पर नहीं शुरू हुई खरीद