लाभुकों के यहां सड़ा अनाज पहुंचा तो खैर नहीं: मंत्री

शिकायत पर गुस्साये मंत्री, एमओ को लगायी फटकार कई एसएफसी गोदामों का मंत्री ने किया निरीक्षण, चौसा में मिला सड़ा अनाज बक्सर/चौसा. जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री मदन साहनी बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यों के साथ बैठक कर कई योजनाओं का हाल जाना. बैठक के पश्चात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:21 AM

शिकायत पर गुस्साये मंत्री, एमओ को लगायी फटकार

कई एसएफसी गोदामों का मंत्री ने किया निरीक्षण, चौसा में मिला सड़ा अनाज
बक्सर/चौसा. जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री मदन साहनी बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यों के साथ बैठक कर कई योजनाओं का हाल जाना. बैठक के पश्चात मंत्री लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान शांति नगर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्हें अनाज समय से नहीं मिल पाता है. यही नहीं एमओ कभी भी देखने के लिए नहीं आते हैं. मिली शिकायत के बाद मंत्री भड़क उठे और एमओ का क्लास लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि हर हाल में लाभुकों को उनका हक मिलना चाहिए. इसमें तनिक भी कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद मंत्री मलहचकिया, इटाढ़ी में भी जन संवाद किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जो भी लोग पात्र हैं उन्हें 15 दिनों के अंदर उनका अंत्योदय कार्ड योजना से जोड़ दिया जायेगा. वहीं, डुमरांव, चौसा, राजपुर प्रखंड के गोदामों का निरीक्षण किया. चौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ स्थित एसएफसी गोदाम का निरीक्षण बुधवार को आपूर्ति मंत्री मदन सहनी के द्वारा किया गया. मंत्री के द्वारा गोदाम में रखे खाद्यान्न का स्टाॅक रजिस्टर समेत अन्य फाइलों की जांच की गयी. इसके बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री अखौरीपुर गोला स्थित राजपुर एफएफसी गोदाम का भी निरीक्षण किया गया. जहाँ पर मायस्चर मशीन खराब होने व गोदाम में अंधेरा रहने पर मंत्री जी नाराज हो गये. गोदाम में रखे गेहूं में काफी डस्ट देख प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी हाल में खराब खाद्यान्न लाभुकों के यहां नही जाना चाहिए. शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड के कुछ पीडीएस दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. श्री सहनी ने बताया कि राज्य के विभिन्न गोदामों में सड़े अनाज का अलग से टेंडर निकाल कर उसे बेचने की व्यवस्था सरकार करती है. लाभुकों तक शुद्ध अनाज पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इस दौरान सदर विधायक संजय तिवारी, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस के रवींद्रनाथ उपाध्याय, भरत यादव आदि महागंठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.
भूमि नहीं, फिर भी आवास बनाने के लिए मांगे छह लाख
भूमिवाले लोगों को ही दिया जाना है ऋण योजना का लाभ

Next Article

Exit mobile version