बिहार : बक्सर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, सभी सुरक्षित
बक्सर : बिहार के बक्सर मेंशहर थाना क्षेत्र के बाईपास कठहिया पुल के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्चों से भरी एक स्कूल की बस खाई में पलट गयी.हादसे में सभी बच्चे बाल बाल बच गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बस को खाई से निकलवाने में जुट गयी. […]
बक्सर : बिहार के बक्सर मेंशहर थाना क्षेत्र के बाईपास कठहिया पुल के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्चों से भरी एक स्कूल की बस खाई में पलट गयी.हादसे में सभी बच्चे बाल बाल बच गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बस को खाई से निकलवाने में जुट गयी.
बताया गया है कि डीएवी स्कूल की बस पर सवार होकर करीब30 बच्चे स्कूल आ रहे थे. बाईपास से डायवर्सन से होकर जैसे ही बस स्कूल की ओर बढ़ी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी.जिससेबाद बस चालक गाड़ी खड़ी कर ट्रक चालक सेबहस करने लगा.
इसी दौरान बस में हैंडब्रेक नहीं लगे होने के कारणबस खाई में पलट गयी.हादसेमें सभी बच्चे सुरक्षित बच गये.घटना की जानकारी मिलतेही मौके पर भीड़ जमा हो गयी. बाद में अभिभावकों के साथ बच्चों को उनके घर भेज दिया गया.