सम्मेलन. डॉ दीपक राय बिहार एप्सो के बने महासचिव
Advertisement
विरोध की आवाज को बंदूक से दबाने का हो रहा काम : रामबाबू
सम्मेलन. डॉ दीपक राय बिहार एप्सो के बने महासचिव बक्सर : अखिल भारतीय शांति-एकजुटता संगठन (एप्सो) का दो दिवसीय सातवां बिहार राज्य सम्मेलन रविवार को नगर भवन स्थित फिदेल कास्त्रो नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन में भारत की वर्तमान दशा और दिशा, ये सूरत बदलनी चाहिए विषय पर बोलते हुए सीपीआइ बिहार राज्य सचिव मंडल […]
बक्सर : अखिल भारतीय शांति-एकजुटता संगठन (एप्सो) का दो दिवसीय सातवां बिहार राज्य सम्मेलन रविवार को नगर भवन स्थित फिदेल कास्त्रो नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन में भारत की वर्तमान दशा और दिशा, ये सूरत बदलनी चाहिए विषय पर बोलते हुए सीपीआइ बिहार राज्य सचिव मंडल के रामबाबू कुमार ने कहा कि देश में सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक आजादी पर रोक लग रही है. मुसलिम और दलितों पर हमला कर राजनीतिक पूंजी को बढ़ाया जा रहा है. इस देश में आरएसएस विरोध की आवाज को बंदूक की नोक से दबाने का काम कर रहा है. जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जा सकता है.
पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि अमीरी और गरीबी की खाई लागातार बढ़ी रही है और सरकार कई भ्रमजाल में आम लोगों को फंसा रखी है. विधायक शकील अहमद ने कहा कि शांति-एकजुटता के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. वाम और सामाजवादी विचारधारा को कमजोर करने की कोशिश लगातार प्रबल हो रही है. वहीं, एप्सो के महसचिव पल्ल्व सेन गुप्ता ने कहा कि संगठन में आधी आबादी की भूमिका बराबर की होनी चाहिए, ताकि शांति-एकजुटता का संदेश व्यापक हो सके. अपने अध्यक्षीय भाषण में बिहार ऐप्सो के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से भ्रम की राजनीति कर रही है.
जनता को भ्रमित कर शासन कर रही है. इस सरकार को अवाम की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है. सीपीआइ बिहार राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन समीक्षक डॉ दीपक कुमार राय ने किया. वहीं, सम्मेलन के पूर्व संध्या पर गायक गोपाल राय ने भोजपुरी गीतों व गजलों की गायन प्रस्तुति की, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
कार्यों की रिपोर्ट हुई प्रस्तुत : सम्मेलन में प्रलेश अध्यक्ष ब्रज कुमार पांडेय ने पिछले कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मेलन के अंत में कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का चयन हुआ, जिसमें राज्य महासचिव डॉ दीपक कुमार राय को चुना गया. जबकि संरक्षक पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा को बनाया गया. इनके अलावे अध्यक्ष मंडल में चंद्र प्रकाश सिंह एवं विधायक शकील अहमद और उपाध्यक्ष के रूप में नरेंद्र कुमार शर्मा को चुना गया. इस अवसर पर तेजनारायण सिंह,
भगवति प्रसाद, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, डॉ सत्येंद्र ओझा, विमल सिंह, राम मुरारी, शशांक शेखर, कुमार नयन, वंदना राय, नूतन राय, विकास राय, राशि समेत अन्य शामिल रहें.
दो दिवसीय एप्सो का राज्य सम्मेलन संपन्न
रविवार को नगर भवन में सेमिनार को संबोधित करते वक्ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement