शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा पुलिस का अभियान
बक्सर : जिले में बरामद हो रही शराब को रोकने के लिए एसपी ने पूरी तैयारी कर ली है. अब बॉटम नहीं टॉप के तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके लिए एसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को शराब से जुड़े पुराने कारोबारियों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि […]
बक्सर : जिले में बरामद हो रही शराब को रोकने के लिए एसपी ने पूरी तैयारी कर ली है. अब बॉटम नहीं टॉप के तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके लिए एसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को शराब से जुड़े पुराने कारोबारियों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि छोटे तस्करों के जरिये बड़े तस्करों तक पहुंचे. हर-हाल में वे बचने नहीं चाहिए. शराब तस्करी को रोकने के लिए बक्सर पुलिस ने एक कार्य योजना तैयार कर ली है. इसके लिए कई बिंदुओं पर पुलिस कार्य कर रही है ताकि जिले में पूर्ण रूप से शराब पर रोक लगायी जा सके. पुराने कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है.
यही नहीं उनकी संपत्ति का भी आकलन किया जा रहा है. इनकी संपत्ति की भी जांच की जा सकती है.
चेक पोस्ट पर होगी पुलिस की पैनी नजर : शराब तस्करी को रोकने के लिए सभी चेक पोस्टों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके लिए तस्करी स्थलों की एक सूची भी बनायी गयी है, जहां से सबसे ज्यादा शराब बरामद हो रही है. इन स्थलों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे और आने -जाने वालों पर पूरी तरह से नजर रखेंगे. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर निर्देश दिये गये हैं.