बढ़ी परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी

ठंड का कहर . तापमान में गिरावट जारी, पारा पहुंचा 10 के पास डीएम ने दिया अलाव जलाने का निर्देश पूरे दिन छाया रहा कोहरा शाम होते ही बाजार और सड़कें हाे जाते हैं वीरान बक्सर : पछुआ हवा और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रतिदिन तापमान नीचे गिर रहा है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:45 AM

ठंड का कहर . तापमान में गिरावट जारी, पारा पहुंचा 10 के पास

डीएम ने दिया अलाव जलाने का निर्देश
पूरे दिन छाया रहा कोहरा
शाम होते ही बाजार और सड़कें हाे जाते हैं वीरान
बक्सर : पछुआ हवा और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रतिदिन तापमान नीचे गिर रहा है. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. इसका प्रभाव आम लोगों के जीवन पर पड़ने लगा है . सुबह और शाम कनकनी बढ़ती जा रही है. भीड़ से पटे रहने वाले बाजार और सड़कें पूरी तरह वीरान हो जा रही हैं. शाम पांच बजते-बजते ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. यहां तक कि लोग जरूरी काम पड़ने पर भी घर से निकलने में कतराते रहे हैं हालांकि सोमवार को शीतलहर का प्रकोप अधिक रहा है. वहीं ठंड को देखते हुए जहां विद्यालयों को 10 बजे से संचालित किया जायेगा,
वहीं डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एवं एसडीओ को चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड में इजाफा होने के साथ ही विद्यालयों को बंद भी किया जा सकता है. हालांकि शाम ढलते ही फिर से सर्द कर देने वाली शीतलहर चलने लगी. इधर, बाजार में लोगों को गर्म कपड़ों की खरीदारी करते देखा गया.
वाहनों की धीमी हुई रफ्तार, अलाव नहीं जलने से लोग परेशान
डुमरांव. कड़ाके की ठंड व शीतलहर के प्रकोप के बाद मुख्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है. ठंड के कारण सवारी की कमी होने के चलते वाहन चालक सरोज, नीरज, संदीप बताते है कि यात्रियों की कमी के चलते अधिक सवारी नहीं मिल पा रही हैं. जिसके चलते मुनाफा पर भी असर पड़ रहा है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के रामजी, शैलेश, अविनाश आदि बताते हैं कि ठंड के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से ठंड पड़ रही है, इस हालत में कोई भी काम करने के लिए घर से बाहर निकलना नहीं चाहता है. लेकिन मजबूरी के कारण लोगों को काम पर किसी तरह निकलना पड़ता है. वहीं महिला सावित्री देवी, सुगंधा ज्योति आदि ने बताया की इस स्थिति में घर के छोटे बच्चों को ठंड से बचा कर रखना पड़ रहा है. समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि सड़क किनारे अपना जीवन बसर करने वाले लोगों की काफी मुश्किलें बढ़ गयी है. इस स्थिति में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना चाहते हैं, लेकिन अलाव की कही व्यवस्था नहीं होने कारण लोग किसी तरह अपना जीवन बसर कर रहे हैं. उन्होने विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाते हुए अलाव जलाने की मांग की है.
तापमान एक नजर में
13 दिसंबर – 8 डिग्री
14 दिसंबर – 9 डिग्री
15 दिसंबर – 11 डिग्री
16 दिसंबर – 12 डिग्री
17 दिसंबर – 10 डिग्री
17 दिसंबर – 10 डिग्री

Next Article

Exit mobile version