अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
अपराधियों के पास से देशी कट्टा और स्कार्पियो बरामद पुलिस कर रही है पूछताछ, कई मामलों का होगा खुलासा बक्सर : बक्सर पुलिस की सक्रियता से एक वारदात टल गयी. वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी […]
अपराधियों के पास से देशी कट्टा और स्कार्पियो बरामद
पुलिस कर रही है पूछताछ, कई मामलों का होगा खुलासा
बक्सर : बक्सर पुलिस की सक्रियता से एक वारदात टल गयी. वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते धर दबोचा.
पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और एक असम नंबर की स्कार्पियो बरामद हुई. पकड़े गये अपराधियों में सभी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव निवासी शंभू कुमार, वेदप्रकाश और धीरज कुमार शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि अापराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी सिंडिकेट के समीप इकट्टा हो रहे हैं.
सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर वाहन चेकिंग के साथ छापेमारी भी की गयी. इसी दौरान असम नंबर की स्कार्पियो रुकने का इशारा किया गया. अपराधी वाहन को तेजी से लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर वाहन सहित अपराधियों को धर दबोचा. इस दौरान एक देशी कट्टा धीरज कुमार के पास से बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि पूछताछ की जा रही है. कई अन्य कांडों का भी उद्भेदन हो सकता है.
वाहन की पुलिस कर रही जांच
अपराधियों के पास से असम नंबर की स्कार्पियो बरामद हुई है, जिसका नंबर एएस 01 टी 6222 है. यह पता लगाया जा रहा है कि वाहन चोरी की तो नहीं है. इसके लिए बक्सर पुलिस ने असम पुलिस से संपर्क किया है. इसके साथ ही इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.