शहरी क्षेत्र में नहीं चलेंगी बड़ी स्कूली बसें

सख्ती. अब हर माह निजी विद्यालय बसचालकों के लिए लगायेंगे वर्कशॉप नियम नहीं माननेवाले संचालकों पर होगी कार्रवाई बक्सर : निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ गुरुवार को बक्सर एसडीओ गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में एक बैठक की. एसडीओ विद्यालयों के बस संचालन पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि अब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 4:29 AM

सख्ती. अब हर माह निजी विद्यालय बसचालकों के लिए लगायेंगे वर्कशॉप

नियम नहीं माननेवाले संचालकों पर होगी कार्रवाई
बक्सर : निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ गुरुवार को बक्सर एसडीओ गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में एक बैठक की. एसडीओ विद्यालयों के बस संचालन पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि अब से शहर में बड़ी स्कूल बसों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. शहरी क्षेत्रों में स्कूल की छोटी बसें ही चलेंगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. प्रत्येक विद्यालय हर माह अपने चालक और सह चालक को परिवहन के नियमों की जानकारी देने के लिए वर्कशॉप लगायेंगे. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चालकों को बेहतर तरीके से उन्हें परिवहन की बारिकियों को बताना होगा, ताकि वे सही नियमों के तहत परिचालन कर सकें. वर्कशॉप में उन्हें उनके जिम्मेवारी से अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है.
यदि वे परिचालन सही तरीके से करेंगे, तो कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब से चालक और सह चालक पूरी तरह ब्लू कलर की ड्रेस में दिखेंगे और इस ड्रेस पर उनका नेमप्लेट भी रहेगा. उन्होंने संचालकों को निर्देश दिया कि बसों में सीट की संख्या से ज्यादा बच्चों को नहीं बैठाएं. इससे बच्चों को परेशानी होती है. विद्यालय के संचालक ऐसी स्थिति में नये बसों को खरीदें. उल्लेखनीय है कि इसी माह नहर के समीप एक निजी विद्यालय के बस पलट जाने से बच्चे घायल हुए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन निजी विद्यालयों के संचालकों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है. बैठक में डीएसपी शैशव यादव, ट्रैफिक इंचार्ज रणंजय सिंह एवं सभी विद्यालयों के संचालक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version