VIDEO : कनैल के पेड़ पर उतर आये भगवान गणेश, उमड़ पड़ी भीड़
डुमरांव से मनोज मिश्रा बक्सर / डुमरांव :बिहारके बक्सर में एक कनैल के पेड़ पर अनोखी आकृतिउभरकर सामने आयी है. डुमरांवमें कनैल के पेड़ पर भगवानगणेश की उभरी है. जैसे ही लोगों को इसकी खबर मिली, पेड़ के पास भारी संख्या में लोग पहुंच गये और आकृति की पूजा पाठ करने लगे. जानकारी के मुताबिक […]
डुमरांव से मनोज मिश्रा
बक्सर / डुमरांव :बिहारके बक्सर में एक कनैल के पेड़ पर अनोखी आकृतिउभरकर सामने आयी है. डुमरांवमें कनैल के पेड़ पर भगवानगणेश की उभरी है. जैसे ही लोगों को इसकी खबर मिली, पेड़ के पास भारी संख्या में लोग पहुंच गये और आकृति की पूजा पाठ करने लगे. जानकारी के मुताबिक रविवार को डुमरांव में ट्रेनिंग स्कूल के पीछे जय महाकाल मंदिर परिसर में स्थित एक कनैली फूल के पेड़ पर गणेश भगवान की आकृति एक व्यक्ति ने देखी़ यह बात उसने दूसरे व्यक्ति से कही, जो पूरे नगर में धीरे-धीरे आग की तरह फैल गयी और रविवार की अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में कनैल के पेड़ पर बने गणेश की आकृति को देखने क लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी.
बक्सर में कनैल के पेड़ में उभरी भगवान गणेश की प्रतिमा, पूजा शुरू, उमड़ी भीड़ pic.twitter.com/BYqcQ90Orr
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 19, 2016
स्थिति यह हो गयी कि दर्शन और मत्था टेकने सहित दान व प्रसाद चढ़ा ने का सिलसिला रविवार की देर शाम तक चला. आसपास के लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पेड़ के दस फुट दूरी से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. मुहल्ला वासी सीआरसीसी हरेराम कहते हैं कि प्रतिदिन मंदिर में रामचरित मानस पाठ के साथ देर शाम विधिव त पूजा व आरती का कार्यक्रम होता है़ वहींआकृतिदेखने पहुंचे कुंवर सिह, रामचंद्र सिंह, मानकी देवी, अति सुंदरी देवी, आशा देवी आदि ने कहा कि पेड़ पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि गणेश भगवान की लंबी सूढ़ के साथ ऊपरी माथा मौजूद है़