31 तक अपने घरों में शौचालय का करें निर्माण : सीडीपीओ
मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर मौजूद सीडीपीओ व अन्य. आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सुविधाओं का हुआ अंकेक्षण स्वच्छ पंचायत, स्वस्थ पंचायत के नारों को किया सेविकाओं ने बुलंद डुमरांव : बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायत में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत केंद्रों पर मिलनेवाली सुविधाओं […]
मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर मौजूद सीडीपीओ व अन्य.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सुविधाओं का हुआ अंकेक्षण
स्वच्छ पंचायत, स्वस्थ पंचायत के नारों को किया सेविकाओं ने बुलंद
डुमरांव : बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायत में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत केंद्रों पर मिलनेवाली सुविधाओं अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा हुई, जिसमें सीडीपीओ कलावती कुमारी की देखरेख नथुनी के बाग स्थित आंगनबाडी केंद्र संख्या 223 पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सेवाओं का सामाजिक अंकेक्षण हुआ. सेविका नीलम देवी सहित उप चेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा सहित पोषक क्षेत्र के लाभुक उपस्थित रहे. अंकेक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में अनियमितता, बच्चों का टीकाकरण व अतिकुपोषित बच्चों की समीक्षा, केंद्रों पर स्थापित नियमों के आलोक में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा हुई.
इसके बाद सीडीपीओ केंद्र संख्या 153 पर भी पहुंच कर सामाजिक अंकेक्षण के तहत होनेवाली बैठक का मुआयना किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को सीडीपीओ ने अपने क्षेत्र को ओडीएफ करने के लिए शौचालय निर्माण कराने की बात कहीं. खुले में शौच न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सभी सेविकाएं अपने पंचायत को ओडीएफ कराने में मदद करें.