पेंशन के लिए प्रदर्शन, नारेबाजी

डुमरांव : अटांव पंचायत स्थित एकौनी गांव के पेंशनधारियों ने प्रखंड कार्यालय पर पेंशन राशि की मांग को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रखंड परउ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े पेंशनधारियों ने बताया कि पंचायत के करीब छह सौ लाभुकों को 16 माह से पेंशन राशि बकाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:21 AM

डुमरांव : अटांव पंचायत स्थित एकौनी गांव के पेंशनधारियों ने प्रखंड कार्यालय पर पेंशन राशि की मांग को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रखंड परउ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े पेंशनधारियों ने बताया कि पंचायत के करीब छह सौ लाभुकों को 16 माह से पेंशन राशि बकाया है. हर बार लाभुक पेंशन की आस में प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाते हैं, लेकिन हुकुमरानों द्वारा केवल आश्वासन की घुट्टी पिलायी जाती है.

पेंशन नहीं मिलने से लाभूकों को गुस्सा फूट पड़ा और बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. एकौनी गांव के पेंशनधारी विशोकांचद, पार्वती देवी, भिखारी चैधरी, शैल देवी, गौरी देवी, शकुंतला देवी, रामकली देवी, मीरा देवी, रामकलीया देवी आदि ने बताया कि सरकार गरीबों के कल्याण व जीवन यापन के लिए पेंशन योजना का लाभ प्रदान कर रही है. लेकिन अधिकारियों द्वारा राशि भेजने में आनाकानी की जाती है. वहीं इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी कहते हैं कि आधे से अधिक पेंशनरों के खाते में राशि भेजी गयी है.
16 माह से बकाया है एकौनी गांव के ग्रामीणों का पेंशन
प्रदर्शन के दौरान प्रखंड कार्यालय में मची अफरा-तफरी

Next Article

Exit mobile version