सभी प्रखंडों में मजदूरों के खोले जायेंगे खाते

बक्सर : पांच सौ और हजार के नोटों के बंद होने के बाद जिले के सभी मजदूरों की समस्या देखते हुए जिला प्रशासन ने खाता खुलवाने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने इसके लिये तिथि निर्धारित की है. डीएम रमण कुमार ने बताया कि मजदूरों को मिलने वाले पांच सौ और हजार के नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:23 AM

बक्सर : पांच सौ और हजार के नोटों के बंद होने के बाद जिले के सभी मजदूरों की समस्या देखते हुए जिला प्रशासन ने खाता खुलवाने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने इसके लिये तिथि निर्धारित की है. डीएम रमण कुमार ने बताया कि मजदूरों को मिलने वाले पांच सौ और हजार के नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हुई है.

इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी मजदूरों को खाता खुलवाने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर खाता खोला जायेगा. इसके लिये तिथि 26,27 और 28 दिसंबर तक खाता खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि मजदूरों को मजदूरी में मिले नोटों को वह अपने खाते में जमा कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि अगर किसी मजदूर का खाता नहीं खुलवाता है तो उसका बाद में खाता नहीं खोला जायेगा. डीएम रमण कुमार ने बताया कि गैर सरकारी संस्थाओं में पदस्थापित कर्मियों का वेतन भी बैंकों में किया जायेगा. अगर कोई मालिक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक प्रखंड मुख्यालय पर खाता खोला जायेगा.
सभी मजदूरों के खाते में जाएगी मजदूरी

Next Article

Exit mobile version