साहब! हमने ट्रेंड बदला, धंधे नहीं

बक्सर : साहब हमने धंधे का सिर्फ ट्रेंड बदल दिया है. पहले इसे खुलेआम करते थे अब चोरी छिपे कर रहे हैं. इस धंधे से अपना पुराना नाता जुड़ा है. शराब के साथ पकड़े गये आरा के रमगढ़िया निवासी विनोद गुप्ता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया. उसने कहा कि इस धंधे में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:23 AM

बक्सर : साहब हमने धंधे का सिर्फ ट्रेंड बदल दिया है. पहले इसे खुलेआम करते थे अब चोरी छिपे कर रहे हैं. इस धंधे से अपना पुराना नाता जुड़ा है. शराब के साथ पकड़े गये आरा के रमगढ़िया निवासी विनोद गुप्ता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया. उसने कहा कि इस धंधे में 10 वर्षों से शामिल है. पुलिस भोजपुर और बक्सर के टॉप तस्करों की एक लिस्ट तैयार कर ली है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए भोजपुर और बक्सर पुलिस संयुक्त रूप से कार्य करेगी.

मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के समीप छापेमारी कर हरियाणा से लायी जा रही अंगरेजी शराब की एक बड़े खेप को जब्त किया था. इस दौरान शराब का सप्लायर और तस्करी के धंधे में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बताया कि शराब का सप्लायर भोजपुर जिले के रमगढ़िया निवासी विनोद गुप्ता है जो शराब मंगाने के बाद उसे होटल और कई जगहों पर खपा देता था. पूछताछ के दौरान इसने कई तस्करों के नाम बताये हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का भी गठन किया गया है.

बड़े होटलों पर भी पुलिस की पैनी नजर : पूछताछ के दौरान विनोद ने कई लोगों के नाम उगले हैं जो इस धंधे में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. पुलिस की नजर अब बड़े होटलों पर भी है जो चोरी छिपे शराब परोस रहे हैं. इसके साथ ही लाइन होटलों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. बतादें कि हाल के दिनों में बक्सर पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.
शराब के साथ पकड़े गये कारोबारियों ने कई तस्करों के बताये नाम
पुलिस ने तैयार की शराब माफियाओं की लिस्ट, अकूत संपत्ति भी होगी जब्त

Next Article

Exit mobile version