साहब! हमने ट्रेंड बदला, धंधे नहीं
बक्सर : साहब हमने धंधे का सिर्फ ट्रेंड बदल दिया है. पहले इसे खुलेआम करते थे अब चोरी छिपे कर रहे हैं. इस धंधे से अपना पुराना नाता जुड़ा है. शराब के साथ पकड़े गये आरा के रमगढ़िया निवासी विनोद गुप्ता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया. उसने कहा कि इस धंधे में 10 […]
बक्सर : साहब हमने धंधे का सिर्फ ट्रेंड बदल दिया है. पहले इसे खुलेआम करते थे अब चोरी छिपे कर रहे हैं. इस धंधे से अपना पुराना नाता जुड़ा है. शराब के साथ पकड़े गये आरा के रमगढ़िया निवासी विनोद गुप्ता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया. उसने कहा कि इस धंधे में 10 वर्षों से शामिल है. पुलिस भोजपुर और बक्सर के टॉप तस्करों की एक लिस्ट तैयार कर ली है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए भोजपुर और बक्सर पुलिस संयुक्त रूप से कार्य करेगी.
मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के समीप छापेमारी कर हरियाणा से लायी जा रही अंगरेजी शराब की एक बड़े खेप को जब्त किया था. इस दौरान शराब का सप्लायर और तस्करी के धंधे में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बताया कि शराब का सप्लायर भोजपुर जिले के रमगढ़िया निवासी विनोद गुप्ता है जो शराब मंगाने के बाद उसे होटल और कई जगहों पर खपा देता था. पूछताछ के दौरान इसने कई तस्करों के नाम बताये हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का भी गठन किया गया है.