सब्जी विक्रेताओं को मिलेगा वेंडिंग जोन

पहल. शहरी आजीविका मिशन के तहत बन रहा वेंडिंग जोन बक्सर : शहरी आजीविका मिशन के तहत सड़क पर बेचने वाले सब्जी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन शीघ्र ही बनकर तैयार होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. नगर विकास आवास विभाग पटना को इससे संबंधित सूचनाओं को बक्सर से भेजा गया है. अब इसके बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:23 AM

पहल. शहरी आजीविका मिशन के तहत बन रहा वेंडिंग जोन

बक्सर : शहरी आजीविका मिशन के तहत सड़क पर बेचने वाले सब्जी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन शीघ्र ही बनकर तैयार होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. नगर विकास आवास विभाग पटना को इससे संबंधित सूचनाओं को बक्सर से भेजा गया है. अब इसके बनने में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरू किया जायेगा. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 31 मार्च 2017 तक शहर में वेंडिंग जोन बन जायेगा. जिसके बाद से सत्यदेव मार्ग की सड़कों पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को राहत हो जायेंगी और इस सड़क से अतिक्रमण हट जायेगा. इससे आम जन को इस रास्ते से गुजरने में परेशानी नहीं होगी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान से होती है परेशानी : सब्जी विक्रेताओं को अक्सर अतिक्रमण हटाओ अभियान से परेशानी होती है. दरअसल इस अभियान के तहत प्रशासन द्वारा इन्हें सड़क से हटाया जाता है. तब इनके सामने आर्थिक संकट का सामना करना पड़ जाता है. कई बार तो प्रशासन और इनके बीच झड़प तक हो जाती है. पिछले वर्षों में सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण हटाने पर जम कर हंगामा किया था. कई दिनों तक प्रदर्शन चलता रहा. प्रशासन से समझौता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ था.
बढ़ जायेगा राजस्व : सत्यदेव मार्ग स्थित सब्जी मंडी को अंबेदकर सब्जी मंडी के नाम से जाना जाता है. फिलहाल, इससे करीब डेढ़ लाख रुपये राजस्व आता है. यदि इन सभी दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करा दिया जाये तो इसका राजस्व भी बढ़ जायेगा. ऐसे में इस राजस्व का भर पूरा लाभ नगर परिषद उठा सकता है.
ऐसा होगा वेंडिंग जोन : नगर परिषद बक्सर के ठीक बगल में खाली जगह में वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. इसमें सौ से अधिक दुकानें लगेंगी. प्रत्येक दुकानदार को नगर परिषद जगह एलाट कर देगा. दुकानदारों को चबूतरा बनाकर देना है. वेंडिंग जोन में शौचालय से लेकर पेयजल और अन्य सुविधाएं रहेंगी.
दुकान लगाने में होती है असुविधा : सब्जी विक्रेता राकेश कुमार, अशरफ, मो. कलाम समेत अन्य ने कहा कि नगर परिषद को टैक्स दिया जाता है. पर अब तक वेंडिंग जोन नहीं बना. वेंडिंग जोन बन जाता है तो काफी अच्छा होगा. सड़क पर दुकान लगाने में बहुत ज्यादा असुविधा भी होती है.
31 मार्च तक बन जाने की उम्मीद, विभाग हुआ सक्रिय
शहर में सड़क किनारे सब्जी बेचते दुकानदार. खाली पड़ी इसी भूमि पर बनेगा वेंडिंग जोन.
अभी बाकी है प्रक्रिया
वेंडिंग जोन बनना है. यह सुनिश्चत है. अभी इसकी कई प्रक्रिया बाकी है. प्रयास किया जा रहा है कि शीघ्र बने. पर वेंडिंग जोन नहीं बनने के नाम पर सड़क पर अतिक्रमण लगाना भी अवैध है.
अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप बक्सर

Next Article

Exit mobile version