बैठक से पहले ही निकाल दिया टेंडर

बक्सर : नगर पर्षद बक्सर में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में सात निश्चय योजना से चयनित सड़कों का अनुमोदन किया गया. आश्चर्य तो यह है कि बोर्ड की बैठक में इन फैसलों को बाद में लिया गया और करीब ढाई करोड़ का टेंडर पहले हो गया है. सूत्रों के अनुसार पिछली बैठक में सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 7:42 AM
बक्सर : नगर पर्षद बक्सर में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में सात निश्चय योजना से चयनित सड़कों का अनुमोदन किया गया. आश्चर्य तो यह है कि बोर्ड की बैठक में इन फैसलों को बाद में लिया गया और करीब ढाई करोड़ का टेंडर पहले हो गया है. सूत्रों के अनुसार पिछली बैठक में सात निश्चय योजना को लेकर सभी वार्ड पार्षदों से सड़कों व नालियों की सूची मांगी गयी थी.
जिसे पार्षदों ने उपलब्ध भी करायी थी, पर किसी बैठक में योजना पास नहीं हो पायी. इस बीच योजना को लेकर टेंडर भी निकाला गया, जो नियमानुसार गलत है. हालांकि नप के सत्ता पक्ष इसे गलत मानने को तैयार नहीं है. सत्ता पक्ष का कहना है कि पूर्व की बोर्ड की बैठक में इसे लिया गया है. इधर, विपक्ष का आरोप है कि सात निश्चय योजना को पहले बोर्ड की बैठक में अनुमोदन नहीं किया गया है. यदि बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं किया गया, तो इसे सशक्त कमेटी की बैठक में भी शामिल किया जाना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि इसी माह में 17 वार्डों में सात निश्चय योजना के तहत नली-गली पक्कीकरण के लिए दो करोड़ की योजना पास की गयी है.
इसके पहले भी सितंबर माह में करीब 60 लाख की लागत से बननेवाली चार सड़कों के लिए टेंडर निकाला गया है. इस योजना के अलावे भी अन्य योजनाओं के अंतर्गत एक करोड़ 68 लाख की राशि से सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था. बहरहाल, इन सबके अलावे बोर्ड की बैठक में स्वच्छ बक्सर शहर को लेकर चलंत शौचालय की खरीदारी, पब्लिक शौचालय निर्माण, वार्ड नंबर-3 में सड़क निर्माण, वार्ड-12 में नाले पर स्लैब द्वारा ढकने एवं वाहन माउंटेंड फागिंग मशीन क्रय का निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि नगर पर्षद में तीन फागिंग मशीन थी, जिसमें से एक बड़ी फागिंग मशीन खराब हो चुकी है. नये फागिंग मशीन की खरीदारी से शहर के लोगों को मच्छरों से बचाया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि बैठक में उपमुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद, पार्षद ममता देवी, वंदना श्रीवास्तव, सशीला देवी, राम इकबाल सिंह, संजय केसरी, राजू गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, कर्मचारी संतोष सिंह, संतोष केसरी, अमित सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
योजना को पूर्व की बैठक में किया गया है शामिल
34 वार्डों से योजना के तहत सड़कों व नालियों की सूची मांगी गयी थी. पूर्व की बैठक में इसे शामिल किया गया है. आगामी सात निश्चय योजना को लेकर फैसला हुआ है.
इफ्तेखार अहमद, उपमुख्य पार्षद, नप
पहले टेंडर निकाला गलत
पिछली बैठक में सात निश्चय योजना का अनुमोदन नहीं हुआ है. बैठक देरी से हो रही है. इस योजना को बोर्ड की बैठक या सशक्त कमेटी में ले लेना चाहिए. नगर पर्षद ने पहले टेंडर निकाल कर गलत किया है.
मीना सिंह, पूर्व चेयरमैन,नप

Next Article

Exit mobile version