जज ने रखी वकालतखाने की आधारशिला

धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ भूमि पूजन वातानुकूलित बनेगा वकीलों के बैठने के लिए भवन बक्सर कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए प्रस्तावित तीन मंजिला वातानुकूलित भवन के निर्माण की आधारशिला पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वी नाथ ने शनिवार को रखी. इसके पूर्व धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:42 AM

धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ भूमि पूजन

वातानुकूलित बनेगा वकीलों के बैठने के लिए भवन
बक्सर कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए प्रस्तावित तीन मंजिला वातानुकूलित भवन के निर्माण की आधारशिला पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वी नाथ ने शनिवार को रखी. इसके पूर्व धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि का पूजन किया गया, जिसके बाद बनायी गयी नींव में न्यायमूर्ति वी नाथ, जिला जज प्रदीप कुमार मलिक, जिलाधिकारी रमण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने ईंट रखकर इसकी शुरुआत की.
इसके पूर्व हनुमान मंदिर के पुजारी धरनीधर पांडेय उर्फ त्यागी बाबा ने धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि का पूजन किया. वहीं, महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि जल्द ही भवन के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
वहीं, संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने कहा कि निर्माण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी तथा इसके लिए कई जगहों से सहयोग की राशि ली जायेगी. भूमि पूजन के बाद न्यायमूर्ति एवं न्यायालय के सभी न्याय पदाधिकारी संघ भवन पहुंचे, जहां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति को शाल, गीता एवं मोमेंटो प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version