आधार कार्ड बनेगा आपका बटुआ

डुमरांव : नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए रविवार को राजगढ़ स्थित मार्बल हाल में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया. एक संस्थान द्वारा आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कैशलेस के बाद भी भुगतान व खरीदारी के कई तकनीक को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था से डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 5:01 AM

डुमरांव : नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए रविवार को राजगढ़ स्थित मार्बल हाल में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया. एक संस्थान द्वारा आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कैशलेस के बाद भी भुगतान व खरीदारी के कई तकनीक को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इस नयी व्यवस्था से डिजिटल पेमेंट में हो रही धोखाधड़ी की शिकायतों में कमी आयेगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. वक्ताओं ने कहा कि बाजारों में ग्राहकों को खरीदारी व भुगतान के लिए न तो मोबाइल की जरूरत है और न कार्ड व स्वैप की. अब आधार कार्ड से ही सुविधा मुहैया करायी जा रही है.

इस एैप के लंच होने के बाद आधार नंबर लेकर व्यवसायी के यहां सामान की खरीद करें और आधार नंबर बताकर पेमेंट करें. इसके लिए आपका आधार नंबर बैंक खातों से जुड़ा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि डिजिटल पासवर्ड से सावधानी बरतने पर साइबर क्राइम से बचा जा सकता है. कार्यक्रम से पूर्व छात्रा नेहा, अक्षरा, अमृता व पूजा आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत की. सेमिनार को डाॅ बालेश्वर सिंह, राजू कुशवाहा, कौशलेंद्र झा, अजय कुमार आदि ने संबोधित किया.

मार्बल हॉल में आयोजित हुआ डिजिटल साक्षर भारत पर मेगा सेमिनार
चार अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, भरती

Next Article

Exit mobile version