बक्सर : दुबई में फिर एक बक्सर के युवक की मौत मशीन से दब कर हो गयी. रविवार को मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. 22 नवंबर को नावानगर थाना क्षेत्र के गिरिधरबरांव गांव निवासी गुपुत यादव का पुत्र प्रेम कुमार यादव कमाने के लिए दुबई गया था, जहां सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते वक्त मशीन से दब कर उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद उसके घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजन अब शव आने का इंतजार कर रहे हैं.
मृतक को एक बेटा और पांच बेटियां हैं. इस घटना के बाद जिले से विदेश में मरनेवाले युवकों की संख्या तीन हो गयी है. अभी हाल ही में कुछ दिन पहले केसठ प्रखंड के शिवपुर गांव में एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जिसके कुछ ही दिन बाद एक और युवक की मशीन से दब कर मौत हो गयी.