फरवरी से बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेंगी कोचिंग

बुलायी गयी बैठक में कोचिंग संस्थानों ने नहीं दिखायी रुचि बक्सर : जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने कोचिंग संचालकों की मंगलवार को बैठक बुलायी थी, जिसमें जिले के पूर्व में निबंधित कोचिंग संस्थानों के साथ बिना निबंधनवाले कोचिंग संचालकों को भी बुलाया गया था. बैठक में कोचिंग संचालकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:24 AM
बुलायी गयी बैठक में कोचिंग संस्थानों ने नहीं दिखायी रुचि
बक्सर : जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने कोचिंग संचालकों की मंगलवार को बैठक बुलायी थी, जिसमें जिले के पूर्व में निबंधित कोचिंग संस्थानों के साथ बिना निबंधनवाले कोचिंग संचालकों को भी बुलाया गया था.
बैठक में कोचिंग संचालकों ने अपनी रुचि नहीं दिखायी. भले ही कोचिंग संस्थान बैठक में अपनी रुचि नहीं दिखायी हो, किंतु जिला शिक्षा विभाग से बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी कोचिंग संस्थान 31 जनवरी के बाद नहीं संचालित होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. मंगलवार को एमपी उच्च विद्यालय में बुलायी गयी कोचिंग संचालकों की बैठक में गिनती की संख्या में संचालक पहुंचे. मंगलवार की हुई बैठक में कोचिंग संचालकों ने अपनी रुचि नहीं दिखाई. बैठक में महज नये पुराने मिला कर दस की संख्या में कोचिंग संचालकों ने ही भाग लिया.
31 जनवरी के बाद नहीं चलेंगे कोचिंग : जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है. सबसे पहले अनियमित रूप से जिले में चल रहे 150 से ज्यादा कोचिंग संचालकों की एक बैठक एमपी उच्च विद्यालय में बुलायी गयी थी. बैठक में शामिल होने में कोचिंग संचालकों ने अपनी रुचि नहीं दिखाई.
बैठक में उपस्थित संचालकों को सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी दी गयी. सरकार के निर्देशों के विरुद्ध कोचिंग की कार्यशैली पर उसके संचालन पर रोक लगा दी जायेगी. जो भी कोचिंग संस्थान शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, उन कोचिंग संचालकों के संचालन पर 31 जनवरी 17 से रोक लगा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version