पछुआ हवा ने फिर बढ़ायी ठंड, कोहरे की चादर से ढका बक्सर
ठंड से परेशानी,आफत में जिंदगानी स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को हो रही ज्यादा परेशानी बक्सर : एक बार फिर से कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है. मंगलवार को कोहरे की चादर से बक्सर शहर व ग्रामीण इलाका पूरी तरह ढका रहा. चल रही पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. तापमान में भी भारी […]
ठंड से परेशानी,आफत में जिंदगानी
स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को हो रही ज्यादा परेशानी
बक्सर : एक बार फिर से कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है. मंगलवार को कोहरे की चादर से बक्सर शहर व ग्रामीण इलाका पूरी तरह ढका रहा. चल रही पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है.
तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि सोमवार से मंगलवार का दिन बक्सरवासियों के लिए बेहतर रहा. दोपहर बाद हल्की धूप दिखायी दी. अचानक से ठंड बढ़ जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें, तो चल रही शीतलहर और पछुआ हवा से ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम बदलने के साथ तापमान में और गिरावट हो सकती है. लगातार तापमान गिरने एवं सर्द हवा की वजह से ठंड बढ़ गयी है. कनकनी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. मंगलवार की सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था. इसके साथ ही तेज पछुआ हवा चल रही थी. सर्दी के कारण सड़कें पूरी तरह सुबह और शाम के वक्त विरान हो जा रही हैं.पछुआ हवा चलने से जिले में गलन बढ़ गयी है.
मंगलवार को ठंड से लोग बेहाल रहे. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव के लिए भटकना पड़ा. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अभी अलाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले दिनों में सुबह से ही कोहरा छाया रहेगा. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
वहीं चिकित्सक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस ठंड में ब्लडप्रेशर, शुगर, दमा के मरीज काफी सावधानी बरतें़ सुबह में टहलने की बजाये, शाम में टहलना शुरू करें़ बच्चों की देखभाल के लिए कहा कि इस ठंड में बच्चों को गरम कपड़ा ज्यादा पहनाएं़ बच्चों को सुबह में िबस्तर से मत निकलने दें.
तापमान एक नजर में
28 दिसंबर : अधिकतम 18 डिग्री, न्यूनतम-9 डिग्री
29 दिसंबर : अधिकतम 23 डिग्री, न्यूनतम 10 डिग्री
30 दिसंबर : अधिकतम 22 डिग्री, न्यूनतम-10 डिग्री
31 दिसंबर : अधिकतम 24 डिग्री, न्यूनतम 12 डिग्री
1 जनवरी 2017 : अधिकतम-25 डिग्री, न्यूनतम-10 डिग्री
2 जनवरी : अधिकतम 26 डिग्री, न्यूनतम-9 डिग्री
बक्सर : कंपकपानेवाली सर्दी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आसमान से गिरनेवाले कोहरे ने कोहराम मचा रखा हो. रेलवे लाइनों पर विजीबिल्टी कम होने के चलते मंगलवार को भी लंबी दूरी की सभी प्रमुख ट्रेनों का घंटों देरी से चलना जारी रहा व कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. वहीं, कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह बाधित रहा, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक इसमें कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा. ट्रेनों की समय-सारिणी दुरुस्त न होने के कारण अधिकांश ट्रेनों के यात्री दूसरे साधनों से अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं, जिस कारण इन दिनों ट्रेनों में सीटें भी आसानी से मिल रही हैं. मंगलवार को डाउन में आनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 घंटे से लेकर 25 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, डाउन की ट्रेनें लेट होने के चलते अप की भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे से लेकर 12 घंटे की देरी से चल रही हैं.
ट्रेनों के रोजना लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्टेशन पर इन दिनों ट्रेनों के लगातार लेट होने से यात्री अपना टिकट वापस करा रहे हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा लेट कोटा-पटना अपने निधार्रित समय से 25 घंटे की देरी से चल रही है. यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों से अच्छा होता कि बस या अन्य वाहनों से यात्रा किया जाता. यात्रियों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. रात में काफी परेशानी होती है.