13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक के लिए सिपाही घाट तैयार

बक्सर : बस नये साल के आगमन में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. नये साल के आगाज के साथ ही लोग खुशियां मनाने के लिए जगहों का चयन करना शुरू कर दिये हैं. ऐसे में बक्सर के सेंट्रल जेल के पास गंगा एवं ठोरा के मुहाने पर स्थित एक बड़ा बालू का टीला […]

बक्सर : बस नये साल के आगमन में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. नये साल के आगाज के साथ ही लोग खुशियां मनाने के लिए जगहों का चयन करना शुरू कर दिये हैं. ऐसे में बक्सर के सेंट्रल जेल के पास गंगा एवं ठोरा के मुहाने पर स्थित एक बड़ा बालू का टीला मुंबई का जुहू बीच का नजारा प्रस्तुत कर रहा है. गंगा किनारे सरसों की खेती की वजह से इस जगह के रौनक में चार चांद लग गया है.
इस जगह की प्राकृतिक छटा कुछ अलग ही है. नये साल पर लोग अपने-अपने ढंग से मनाने की योजना बना चुके हैं. लोग देवी-देवताओं के साथ पिकनिक स्पॉट तक का चयन कर रहे हैं. बक्सर के युवा वर्ग नये साल को यादगार बनाने के लिए गंगा के किनारे निकल चुके टिले को आकर देखे. इन टिलों पर ही पूरे दिन खाने पीने की व्यंजनों का आनंद उठायेंगे. इस साल खास है कि युवाओं को स्वादिस्ट व्यंजनों के साथ शराब का स्वाद नहीं मिल पाएगा. व्यंजनों के साथ शराब पर पुलिस की कड़ी निगाहबानी की तैयारी की गयी है. यह टीला गंगा एवं ठोरा नदी के मुहाने पर स्थित है. इस जगह का प्राकृतिक सौंदर्य अलग होने के कारण लोगों का पसंददीपा पिकनिक स्पॉट है.
गंगा का टीला है बक्सर का जुहू
नगर के पश्चिमी भाग में जेल के ठीक बगल में गंगा के बीच में बालू से बना टापू मुंबई के जुहू बीच का दृश्य पैदा करता है. यह भूभाग ठोरा एवं गंगा के मुहाने पर स्थित है, जो जिले के लोगों के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है. एक तरफ गंगा की निर्मल जल, दूसरी ओर ठोरा का छीछला व कलकल की ध्वनि करनेवाला जल के बीच बड़ा सा टीला अपनी अनोखी छटा प्रस्तुत कर रहा है.
इसके साथ ही गंगा के तट पर किसानों द्धारा लगाये गये सरसों के फसल अलग ही प्राकृतिक छटा प्रस्तुत कर रहे हैं, जो लोगों के मन को मोह रहा है. इसके साथ ही गंगा के दोनों किनारों पर नये साल को उमंग के साथ मनाने की काफी भीड़ लगती है. युवा वर्ग नये साल को नये उमंग के साथ मनाने के लिए डीजे भी गंगा में लगाते हैं. कुछ लोगों द्वारा नाव पर भी अपने अंदाज में गंगा के बीच में नये साल का आनंद लिया जाता है, पर यह खतरनाक है.
नगर में स्थित है बाल उद्यान : नगर के स्टेशन रोड स्थित बाल उद्यान भी बच्चों के लिए पिकनिक स्पॉट बन जाता है. नगर के बीच में स्थित बाल उद्यान में खेल के सामान के साथ बच्चे खेलते हैं तथा नये साल का आनंद लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें