युवक को दिनदहाड़े भूना

दुस्साहस. व्यस्ततम इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने की वारदात घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी बक्सर : बक्सर में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्राचार्य के भतीजे को गोलियों से भून डाला. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 3:11 AM

दुस्साहस. व्यस्ततम इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने की वारदात

घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
बक्सर : बक्सर में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्राचार्य के भतीजे को गोलियों से भून डाला. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जाता है. व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से सभी लोग सन्न हैं. सूचना मिलते ही पुलिस इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है. युवक को तीन गोली मारी गयी है. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दीयां ढकाईच गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र नवीन राय अपने भाई के साथ एलबीटी कॉलेज के प्राचार्य नर्वदेश्वर राय से मिलने के लिए उनके घर आया था.
मिलकर वह अपने गांव जा रहा था इसी दौरान बाइक से ओवरटेक कर हथियार बंद अपराधियों ने नवीन राय को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि उसका भाई जान बचाकर भागने में सफल रहा.
शनिवार को युवक की हत्या के बाद घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़.
वर्ष की चर्चित घटनाएं
2016 में 30 मई को बसपा नेता मिल्लू चौधरी की हत्या
स्कॉट कर रहे दो जवानों की ट्रेन में हत्या कर राइफल लूट
ठेकेदार हरेंद्र सिंह की हत्या
अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने के मामले

Next Article

Exit mobile version