छेड़खानी का विरोध किया तो उचक्कों ने युवक को पीटा
पहले भी युवक की बहन के साथ कर चुके हैं छेड़खानी बक्सर : युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पांच बदमाशों ने उसके भाई की जम कर पिटायी कर दी .घटना नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा स्थित डीह बाबा मंदिर के पास मंगलवार के दिन की है. युवक के बयान पर […]
पहले भी युवक की बहन के साथ कर चुके हैं छेड़खानी
बक्सर : युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पांच बदमाशों ने उसके भाई की जम कर पिटायी कर दी .घटना नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा स्थित डीह बाबा मंदिर के पास मंगलवार के दिन की है. युवक के बयान पर पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवती के भाई को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जख्मी युवक टेंपोचालक है, जो मंगलवार को अपने घर से टेंपो लेकर आ रहा था.
इसी दौरान मंदिर के समीप गांव के पास उसकी बहन के साथ कुछ युवक छेड़खानी करने लगे, जिसका विरोध करने पर ओम प्रकाश चौधरी, बबलू चौधरी, हेमराज चौधरी, राकेश चौधरी और लालजी चौधरी ने उसे पकड़ बहस शुरू कर दी. देखते-ही-देखते पांचों युवकों ने युवक की जम कर पिटायी शुरू कर दी. इस दौरान वह जख्मी हो गया. पुलिस के अनुसार आरोपियों में एक युवक ने पूर्व में पीड़ित की बहन के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था, जिसको लेकर जख्मी ने परिजनों से शिकायत की थी. थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित युवकों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.