हत्या के विरोध में माले ने घंटों जाम की सड़क

बुधवार को थाने के समीप सड़क जाम करते माले कार्यकर्ता. डुमरांव : बुधवार को डुमरांव- बिक्रमगंज पथ स्थित नया थाना के समीप प्रतिरोध मार्च निकाल माले कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक सड़क को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोध में जम कर नारे लगाये. जाम के दौरान दोनों तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 6:54 AM

बुधवार को थाने के समीप सड़क जाम करते माले कार्यकर्ता.

डुमरांव : बुधवार को डुमरांव- बिक्रमगंज पथ स्थित नया थाना के समीप प्रतिरोध मार्च निकाल माले कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक सड़क को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोध में जम कर नारे लगाये. जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों का काफिला खड़ा हो गया. प्रतिवाद मार्च माले कार्यालय से निकल कर शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए नया थाना पहुंचा और सड़क जाम कर सभा में तब्दील हो गया. सभा के दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अररिया में भाकपा माले के जिला सचिव सत्यनारायण यादव व खेमस नेता कमलेश्वरी ऋषिदेव की राजद व सरकार संरक्षित अपराधियों ने हत्या कर दी और दलित बस्ती पर हमले किये गये. इससे माले कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था. सभा व जाम के दौरान कार्यकर्ताओं ने
हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, शहीद के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने के साथ भरगाम थानाध्यक्ष को अविलंब बरखास्त करने की मांग कर रहे थे. वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगया कि बिहार में अपराधी व पुलिस के गंठजोड़ से दलितों व गरीबों के हक में आवाज उठानेवाले नेताओं की खुलेआम हत्या हो रही है. सड़क जाम के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक पहल के बाद जाम को हटाया. उसके बाद आवागमन सुचारु रूप से शुरू कराया गया. मौके पर शुकर राम, वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र राम, बीरबहादुर पासवान, ललन प्रसाद, विसर्जन, अयोध्या सिंह, धर्मेंद्र, नारायण दास, गौरीजी, भगवान दास, नीरज, भदेश्वर, वीर उपाध्याय, रामदेव, कन्हैया, रेखा आदि कई नेता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version