12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, परेशानी

बक्सर : पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर बक्सर जिले में भी दिख रहा है. मौसम में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है. दिन में अच्छी धूप होने के कारण गरमी का एहसास हो रहा है. वहीं, सुबह और शाम पछुआ हवा के चलते कनकनी बढ़ जा रही है, जिससे अभी भी लोगों […]

बक्सर : पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर बक्सर जिले में भी दिख रहा है. मौसम में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है. दिन में अच्छी धूप होने के कारण गरमी का एहसास हो रहा है. वहीं, सुबह और शाम पछुआ हवा के चलते कनकनी बढ़ जा रही है, जिससे अभी भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. सुबह व शाम ठंडी हवा बहने के कारण परेशानी बढ़ गयी है

. बुधवार को दिन भर पछुआ हवा चली. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. खासकर निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों पर सामत की स्थिति रही. जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूलों की कार्यावधि सुबह 9.30 बजे कर दी गयी है. बढ़ी ठंड ने लोगों में कंपकंपी ला दी है. वैसे बुधवार की सुबह कोहरा तो नहीं रहा, लेकिन हवा के कारण कनकनी बरकरार रही. पारा में भी गिरावट दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें