अिभयान में कोई बच्चा खुराक से वंचित न रहे
डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में आगामी 29 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर दल कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में दिया गया. पीएचसी प्रभारी व डब्ल्यूएचओ माॅनीटर भानू प्रताप ने आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को दवा के […]
डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में आगामी 29 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर दल कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में दिया गया. पीएचसी प्रभारी व डब्ल्यूएचओ माॅनीटर भानू प्रताप ने आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को दवा के रख-रखाव सहित कई बातों को विस्तार से बताया. प्रशिक्षण में दवा का रख-रखाव,
भ्रमण के दौरान कोई बच्चा खुराक से वंचित न रहे व नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान देना है. अभियान आगमी 29 जनवरी से दो फरवरी तक चलेगा. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि रोस्टर के अनुसार दल संख्या दो को 21 से 40 तक 14 जनवरी, दल संख्या तीन को 16 जनवरी, दल संख्या चार को 41 से 60 को 17 जनवरी, दल संख्या पांच 61 से 83 तक 17 जनवरी और ट्रांजिट टीम को 18 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में दल कर्मी संख्या एक से बीस तक में सुमी हासंदा, उषा कुमारी, प्रेमलता कुमारी सहित अन्य एएनएम, आशा व सेविका, उमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.