राजपुर में बेलगाम ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, चंदा काट रहा था युवक राजपुर : शनिवार को राजपुर में बेलगाम ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त युवक सरस्वती पूजा का चंदा वाहनों से वसूल रहा था. हादसे के बाद ट्रकचालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:00 AM

बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, चंदा काट रहा था युवक

राजपुर : शनिवार को राजपुर में बेलगाम ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त युवक सरस्वती पूजा का चंदा वाहनों से वसूल रहा था. हादसे के बाद ट्रकचालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. इस घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करायी. जानकारी के अनुसार कुसुरूपा गांव निवासी मकसूदन चौहान के पुत्र मंटू चौहान बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर सरस्वती पूजा का चंदा अपने साथियों के साथ काट रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद डाला,

जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. बनारस ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने के साथ ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. बाद में प्रशासन ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रक को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version