आरा को हरा भभुआ की टीम पहुंची फाइनल में
आज भभुआ और आजमगढ के बीच होगा फाइनल मुकाबला रिषभ कुमार ने पांच विकेट लेकर मैच को जिताया बक्सर : 11 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में भभुआ एकादश ने आरा एकादश को 68 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बना लिया है. मंगलवार को भभुआ एकादश और आजमगढ के बीच […]
आज भभुआ और आजमगढ के बीच होगा फाइनल मुकाबला
रिषभ कुमार ने पांच विकेट लेकर मैच को जिताया
बक्सर : 11 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में भभुआ एकादश ने आरा एकादश को 68 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बना लिया है. मंगलवार को भभुआ एकादश और आजमगढ के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.
मैच का उद्घाटन नगर पर्षद की मुख्य वार्ड पार्षद शकुन्तला देवी और पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अली अनवर मौजूद थे. सभी लोगों ने स्व. फैज के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भभुआ की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भभुआ की टीम ने 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 195 रन बनायी, जिसमें दीपक विराट ने 60 और रजनीश कुमार ने 54 रन बनाये. वहीं, आरा की टीम के रिषभ ने तीन विकट लिये.
जवाब में उतरी आरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 127 पर सिमट गयी. इस तरह भभुआ एकादश की टीम ने 68 रन से मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली. वहीं, भभुआ की टीम की ओर से दिलीप पटेल ने पांच विकेट लिये. आज मंगलवार को भभुआ और अजमगढ़ के बीच फाइनल मैचा खेला जायेगा. मौके सूफी खान, धर्मेंद्र पांडेय, शाहबाज आलम, इमरान फरीदी, अभिषेक, संजय सिंह, बुलबुल कुमार, लता श्रीवास्तव, ओम जी, रामजी सिंह, विनय कुमार सिंह, योगेश राय, सलीम अंसारी, अजय श्रीवास्तव, नियमतुल्लाह फरीदी, दुर्गा प्रसाद वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.