मानव शृंखला को ले शिक्षकों ने चौसा में निकाली पदयात्रा
चौसा : 21 जनवरी को राज्य सरकार के निर्देश पर नशाबंदी को लेकर बनायी जानेवाली मानव शृंखला की तैयारी प्रखंड स्तर पर जोर-शोर के साथ की जा रही है. सोमवार को बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली गयी. प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के एचएम व […]
चौसा : 21 जनवरी को राज्य सरकार के निर्देश पर नशाबंदी को लेकर बनायी जानेवाली मानव शृंखला की तैयारी प्रखंड स्तर पर जोर-शोर के साथ की जा रही है. सोमवार को बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली गयी. प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के एचएम व सैकड़ों की तादाद में शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा निकाली गयी. पदयात्रा प्रखंड मुख्यालय से यादव मोड़, बारा मोड़, चांदी मोड़, विश्वकर्मा मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए नगर भ्रमण किया.
रैली में शामिल लोगों ने कहा, जिसके घर में आता शराब उसका उजड़ा घर परिवार, नशाखोरी कभी नहीं आदि नारों से लोगों को नशाबंदी का समर्थन करने की अपील की और 21 जनवरी को नशाबंदी को लेकर बनायी जानेवाली विश्व की सबसे लंबी मानव शृंखला में भाग लेने की अपील लोगों से की. बीडीओ ने बताया मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में चरणबद्ध कार्यक्रम चलता रहेगा और आम लोगों को भी इसमें जोड़ने का कार्य किया जाता रहेगा. इस पदयात्रा में बीइओ परमानंद कुमार, अखिलेश सिंह, बबन राम, संतोष सिंह, शशि भूषण प्रसाद, दिनेश राम आदि सैकड़ों की तादाद में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं.