ऐतिहासिक होगी मानव शृंखला : डीएम
जागरूकता. नशामुक्ति अभियान से जोड़ने के लिए शहर में निकाली गयी रैली बक्सर/चौसा : नशामुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिए डीएम रमण कुमार ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली सदर प्रखंड के बक्सर किला मैदान से चरित्रवन, नयी बाजार, सेंट्रल जेल, कृतपुरा, कम्हरियां, मिश्रवलिया गांव होते हुए चौसा प्रखंड के हादीपुर, डुमडेरवा, दुर्गा […]
जागरूकता. नशामुक्ति अभियान से जोड़ने के लिए शहर में निकाली गयी रैली
बक्सर/चौसा : नशामुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिए डीएम रमण कुमार ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली सदर प्रखंड के बक्सर किला मैदान से चरित्रवन, नयी बाजार, सेंट्रल जेल, कृतपुरा, कम्हरियां, मिश्रवलिया गांव होते हुए चौसा प्रखंड के हादीपुर, डुमडेरवा, दुर्गा मंदिर, बारामोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, बक्सर बीडीओ मनोज कुमार, चौसा बीडीओ अरविंद कुमार सिंह समेत कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा
सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. प्रखंड कार्यालय पर लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर 21 जनवरी को बन रही मानव शृंखला अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगी. ऐसा पूरे विश्व में पहली बार होगा, जब 11 हजार किलोमीटर लंबी कतार में लोग शृंखलाबद्ध होंगे. इस मानव शृंखला की सफलता तथा सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 12 से लेकर 20 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यही नहीं बच्चे प्रतिदिन प्रार्थना के पूर्व प्रभातफेरी के बाद शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. मानव शृंखला को लेकर सभी तरह के हथकंडे अपनाये जायेंगे. मानव शृंखला के लिए जिला प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. हालांकि उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ताकत से कुछ नहीं होगा, जब तक जिले के लोग इसमें अपनी सहभागिता नहीं देते हैं. यह कार्यक्रम जिले के लोगों को लिये है. मानव शृंखला नशामुक्ति को लेकर आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के लोगों को इसका फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के सहयोग से इसे सफल बनाया जायेगा. डीएम रमण कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. जिले के सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये हैं, अगर कोई अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
चक्की़ 21 जनवरी को प्रखंड व जिले सहित पूरे बिहार में मद्य निषेध को लेकर बननेवाली मानव शृंखला को ले प्रखंड मुख्यालय से लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गयी, जिसमें प्रखंड कर्मियों से लेकर निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र-छत्राओं ने भाग लिया़ प्रखंड संयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर साइकिल रैली पूरे प्रखंड क्षेत्र में निकाली गयी. साथ ही बताया कि कल पूरे प्रखंड में मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी़ रैली में प्रखंड के अरविंद सिंह, कृष्णा प्रसाद, मदन राम, राजेश कुमार, लालू सिंह सहित सभी प्रखंड कर्मियों व शिक्षकों ने भाग लिया.
मानव शृंखला को लेकर निकली गयी जागरूकता रैली : नावानगर. नावानगर प्रखंड की सभी पंचायतों के प्रेरक और जीविका दीदी द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान रैली में शामिल कर्मियों ने बताया कि 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में सभी लोग शामिल होकर बिहार में नशाबंदी का समर्थन कर पूरे विश्व में रिकॉर्ड बनाएं. साथ ही सेवई टोला में भी जागरूक अभियान चलाया गया. वहां के अनाथालय सहित जीविका समूह की दीदीयों ने एकजुट होकर सरकार के नेक काम सफल बनाने का आह्वान किया. जागरूक अभियान को संचालन कर रहे संस्था सचिव रामराज सिंह ने कहा कि शराब के विरुद्ध सबको एक साथ मिल कर 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक रूप दें. मौके पर उपस्थित सीएम आशा देवी, प्रमीला देवी, कुशमी देवी, धनपातो देवी, लालमुनी देवी सहित अन्य मौजूद थे.