जाति बदल कर जिला पर्षद का चुनाव लड़ने का आरोप
बक्सर : जाति बदल कर चुनाव लड़ने का आरोप जिला पर्षद सदस्य बुचिया देवी उर्फ वसंती देवी पर लगा है. इसे लेकर अनिता देवी ने मामले की जांच को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग बिहार, बक्सर डीएम, एसडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है. दिये गये आवेदन में अनीता देवी ने आरोप लगाया है […]
बक्सर : जाति बदल कर चुनाव लड़ने का आरोप जिला पर्षद सदस्य बुचिया देवी उर्फ वसंती देवी पर लगा है. इसे लेकर अनिता देवी ने मामले की जांच को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग बिहार, बक्सर डीएम, एसडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है. दिये गये आवेदन में अनीता देवी ने आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति के लिए चौसा जिला पर्षद सदस्य का सीट आरक्षित था, जहां वर्तमान जिला पर्षद बुचिया देवी द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र देकर चुनाव लड़ी. जहां से वह जिला पर्षद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं.
अनीता देवी ने उनके जाति प्रमाणपत्र की जांच कराने के साथ उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी मांग की है. इस मामले के सामने आने के बाद जिला पर्षद की राजनीति गरम हो गयी है. अब राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि गलत जाति प्रमाणपत्र के आधार पर जिला पर्षद का चुनाव लड़े जाने पर यह सीट रद्द किया जा सकता है. इधर वसंती देवी ने बताया कि यह एक राजनीतिक साजिश है. वह हर जांच के लिए तैयार हैं.