बाइक रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक

बक्सर/चौसा : 21 को राज्य सरकार के निर्देश पर नशाबंदी अभियान को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में किला मैदान से बाइक रैली निकाली गयी. जो शहर के कई जगहों से होते हुए प्रखंडों में पहुंची. तैयारी को लेकर जिले में जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बुधवार को बीइओ परमानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 4:06 AM

बक्सर/चौसा : 21 को राज्य सरकार के निर्देश पर नशाबंदी अभियान को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में किला मैदान से बाइक रैली निकाली गयी. जो शहर के कई जगहों से होते हुए प्रखंडों में पहुंची. तैयारी को लेकर जिले में जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बुधवार को बीइओ परमानंद कुमार के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली. प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के एचएम व सैकड़ों की तादात में शिक्षकों द्वारा रैली

यादव मोड़ प्रखंड मुख्यालय से बक्सर कोचस मार्ग के नरैनापुर, अखौरीपुर गोला होते हुए चौसा मोहनिया मार्ग के बनारपुर, सिकरौल, महावीर स्थान, मास्टर डेरा, जलीलपुर, सोनपा गांव होते हुए पुनः बीआरसी कार्यालय पंहुचा. इस दौरान मुर्तुजा अंसारी, संतोष सिंह, अखिलेश कुमार, आनंद कुमार, कमल रहे.

Next Article

Exit mobile version