धनसोई़ : 21 जनवरी को मानव शृंखला को लेकर क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों ने बाइक रैली निकाल कर लोगों से शामिल होने की अपील की. इससे पूर्व पूर्व मुखिया नौषाद अली ने धनसोई के जंगलियां बाबा आश्रम से बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया़ कार्यक्रम का नेतृत्व मोहनपुर संकुल समन्वयक विपिन कुमार ने किया़
इसमें बन्नी के स्कूल समन्वयक भोला प्रसाद, धनसोई स्कूल समन्वयक संजय कुमार, गोगौरा स्कूल समंवयक इंद्रजीत बर्मा, इटढ़ियां स्कूल समन्वयक कृष्ण बिहारी राय, हेडमास्टर मनोज कुमार, मो जाहिद, कामेश्वर सिंह, हरेंद्र कुमार, कपिलदेव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया़ वहीं दूसरी ओर धनसोई के 11 सेक्टरों के पदाधिकारियों ने समदा से लेकर कौआखोच पुल सिकठी सीमा तक 12 किलोमीटर में बनने वाली मानव शृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को भाग लेने के अनुरोध किया़