बक्सर में जमानिया के स्टेशन मास्टर की गोली मारकर हत्या

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले से सटे जमानिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मनाबोधन सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक स्टेशन मास्टर चकिया प्रखंड के रहने वाले हैं. छुट्टी में अपने घर आये स्टेशन मास्टर को बुधवार रात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 11:51 AM

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले से सटे जमानिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मनाबोधन सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक स्टेशन मास्टर चकिया प्रखंड के रहने वाले हैं. छुट्टी में अपने घर आये स्टेशन मास्टर को बुधवार रात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपने घर के बाहर सोये हुए थे. गोली मारने के बाद अपराधी फारार हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में स्टेशन मास्टर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद गांव वालों में दहशत है. कुछ लोग स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश जता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है और मनाबोधन सिंह के बेटे से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से भी हो सकती है. स्थानीय लोग किसी पुरानी रंजिश से इनकार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक स्वयं स्टेशन मास्टर के बेटे ने किसी को गोली मारते नहीं देखा. वहीं दूसरी ओर परिजन जब सुबह उठे तो उन्होंने स्टेशन मास्टर को तड़पते देखा उसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गये.

Next Article

Exit mobile version