मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
भूमि विवाद को लेकर हुई थी वैदा गांव में दोनों पक्षों के बीच मारपीट पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, एक पुलिस गिरफ्त से बाहर चौगाईं. मारपीट में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गयी. भूमि विवाद को लेकर चौगाईं प्रखंड क्षेत्र के वैदा गांव में दोनों पक्षों के […]
भूमि विवाद को लेकर हुई थी वैदा गांव में दोनों पक्षों के बीच मारपीट
पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, एक पुलिस गिरफ्त से बाहर
चौगाईं. मारपीट में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गयी. भूमि विवाद को लेकर चौगाईं प्रखंड क्षेत्र के वैदा गांव में दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई थी, जिसमें गणपति यादव जख्मी हो गया था.
जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया था. इस घटना के बाद मृतक ने जख्मी हालत में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.
इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गणपति यादव और गणेश यादव के परिजनों में जम कर मारपीट हुई थी, जिसमें गणेश यादव के पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से मारकर गणपति यादव को जख्मी कर दिया था, जिसे इलाज के लिए बनारस भेजा गया था. वहीं उसकी मौत हो गयी. दोनों आपस में भाई बताये जाते हैं. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी है.