बक्सर : उत्तरप्रदेश के कानपुर पुखराया के पास हुए रेल हादसे में आइएसआइ के हाथ होने के बाद दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था हाइ अलर्ट है. बक्सर स्टेशन और रेलवे ट्रैक की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए आरपीएफ व जीआरपी की विशेष टीम बनायी गयी है, जो स्टेशन तथा रेलवे ट्रैक की भी निगरानी करेगी. यह टीम सादे लिबास में भी रेलवे ट्रैक व स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी. शनिवार को बक्सर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया.
रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक व स्टेशनों के आसपास दिखनेवाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में लोग हेल्पलाइन पर सूचना दे सकते हैं, जिसके लिए आरपीएफ की हेल्प लाइन 182 व जीआरपी की हेल्प लाइन 1512 है. आनेवाली हर कॉल पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा बल की टीम काम कर रही है. पटना-इंदौर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बिहार के मोतिहारी से तीन युवकों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान के आइएसआइ का हाथ था.