पांच की संख्या में आये हथियारबंद डकैत
Advertisement
डकैती के दौरान डकैतों ने गृहस्वामी को मारी गोली
पांच की संख्या में आये हथियारबंद डकैत बक्सर : बक्सर में डकैती का विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस दौरान डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी गीता देवी को भी धारदार हथियार और लोहे के […]
बक्सर : बक्सर में डकैती का विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस दौरान डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी गीता देवी को भी धारदार हथियार और लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. पांच की संख्या में आये डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस पांडेयपट्टी मुहल्ले में पहुंची, जहां घायल गृहस्वामी और उनकी पत्नी को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टरों ने गृहस्वामी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. घटना रविवार की रात लगभग दो बजे की है. पुलिस ने घटनास्थल से गमछा और कई सामान बरामद किये हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी संजय कुमार यादव के घर डकैती करने की नीयत से पांच की
डकैती के दौरान डकैतों ने…
संख्या में हथियारबंद डकैत रविवार की रात आ धमके. डकैतों ने गन प्वाइंट पर गृहस्वामी और उनकी पत्नी को बंधक बना कर लूटपाट की. विरोध करने पर अपराधियों ने संजय कुमार यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली बायें हाथ में लगी है. वहीं, उनकी पत्नी को भी धारदार एवं लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी गृहस्वामी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर डकैतों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मुहल्ले के लोग डरे और सहमे हुए हैं. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि डकैतों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि डकैत किसी वाहन से घटना को अंजाम देने आये थे. वहीं, इलाके की घेराबंदी कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement